देखा जाए तो अपने देश में ही ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिनको लोगों ने मॉडिफाई करके अपनी जरूरत के हिसाब से अधिक उपयोगी बना लिया है। हालांकि इस प्रकार की चीज़ों की संख्या काफ़ी है, पर हम आपको आज बता रहे हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जो मॉडिफाई होने के बाद आजकल काफी चर्चा में है। इस बाइक की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो यह बाइक 6 लोगों को एक साथ सफर कराने में सक्षम है।
 Image Source: http://www.motorcyclepowersportsnews.com/
Image Source: http://www.motorcyclepowersportsnews.com/
कौन है बाइक का मालिक –
आपको बता दें कि यह बाइक राजस्थान के उपेन्द्र व्यास नामक व्यक्ति की है। उपेन्द्र पुलिस में हैं और एक कलाकार भी हैं। वे कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। राजस्थान टूरिज्म के ऐड में उनकी इस बाइक को दिखाया गया था, जहां पर वे रेगिस्तान में फंसे कुछ लोगों की मदद करते नज़र आते हैं।
 Image Source: https://upload.wikimedia.org/
Image Source: https://upload.wikimedia.org/
क्यों चर्चा में आई यह बाइक –
आप इन दिनों राजस्थान टूरिज्म का एक ऐड अपने टीवी पर देख रहे होंगे। जिसमें इस बाइक का यूज किया गया है। इस बाइक की खास बात यह है कि इस पर 6 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। यह ऐड इन दिनों टीवी और इंटरनेट पर काफी प्रचलित हो रहा है। राजस्थान टूरिज्म के इस ऐड की पॉपुलर्टी का अंदाज़ा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि इसे वहां की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऐड की खास बात यह है कि इस ऐड में लिए गए कलाकार और बाइक दोनों ही राजस्थान के हैं।
 Image Source: http://travelingringo.com/
Image Source: http://travelingringo.com/
जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐड के अलावा राजस्थान टूरिज्म के 4 और ऐड लांच किये गए हैं। जिनमें राजस्थान के अलग-अलग स्थानों को दिखाया गया है। इस ऐड में राजस्थान की रेत को प्रदर्शित किया गया है।
