आमतौर पर सभी बच्चे अपनी मां के गर्भ से सिर्फ एक ही बार जन्म लेते हैं पर यदि कोई आपसे कहें कि एक बच्ची ने अपनी मां के गर्भ से एक नहीं बल्कि 2 बार जन्म लिया हो तो इसको आप क्या कहेंगे हालही में एक ऐसी ही बच्ची ने जन्म लिया है। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।
असल में यह हुआ कि इस बच्ची को इसकी मां के गर्भ से उस समय डॉक्टरों द्वारा निकाल लिया गया जब इसकी मां के गर्भकाल का 23वां सप्ताह चल रहा था। इस बच्ची की मां का नाम “मार्गरेट बोएमर” है जो की अमेरिका के टेक्सास में रहती है। जब मार्गरेट का 16वां सप्ताह चल रहा था उस समय डॉक्टरों ने बताया की उनके गर्भ में पल रही बच्ची की तेल बोन में ट्यूमर है और 23 वे सप्ताह में डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि अब ट्यूमर का आकार बच्ची के बराबर ही हो चुका है, इस समय सर्जरी करनी बहुत ज्यादा जरूरी हो गई थी, क्योंकि ऐसा न करने पर बच्ची तथा मां दोनों को ही खतरा था। मार्गरेट इस बारे में कहती हैं कि “यदि उस रात इमरजेंसी सर्जरी के विकल्प को नहीं चुना जाता तो एक दो दिन में वह दुनिया से चली जाती, सर्जन ने ऑपरेशन में लिनली को निकाला तब उसका वजन 538 ग्राम था।”
इस सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को उसकी मां के पेट से बाहर निकाल कर रखा और 5 घंटे की सर्जरी के बाद में दोबारा से पेट के अंदर बच्ची को दाल दिया गया तथा पेट सील दिया गया। इस बच्ची का जन्म फिर 12 सप्ताह बाद सिजेरियन से हुआ, डॉक्टरों का कहना था कि यह एक आम ट्यूमर ही था जो की आमतौर पर हो जाता है पर यह लड़को की अपेक्षा लड़कियों को ज्यादा होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=NUp4SraLwvA