महज 14 वर्ष का यह बच्चा बना प्रोफेसर, कॉलेज में पढ़ाता है गणित

0
388

 

आज के समय में बहुत सी खबरें ऐसी आती हैं जिनको पढ़ने से कोई भी चकित हो सकता है, हालही में एक ऐसे ही बच्चे की खबर आई है, जिसकी उम्र मात्र 14 वर्ष है और इतनी कम उम्र में ये बच्चा कॉलेज में प्रोफेसर बन चुका है तथा गणित पढ़ा रहा है। जी हां, यह सच है कि इस बच्चे की उम्र मात्र 14 वर्ष है और यह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है तथा वहां विद्यार्थियों को गणित पढ़ाता है, आइए जानते हैं इस बच्चे के बारे में।

image source:

आपको जानकार हैरानी होगी कि यह लड़का 14 वर्ष की आयु में ही कॉलेज में प्रोफेसर बन गया है। आपको हम बता दें कि इस लड़के का नाम “याशा एस्ले” है। यह बच्चा वर्तमान में लंदन की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित के गेस्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। लोगों का कहना है कि वह विद्यार्थियों को पढ़ाने के बाद में इसी यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री की शिक्षा भी ले रहा है। इस प्रकार से याशा सबसे छोटा विद्यार्थी तथा प्रोफेसर दोनों ही है।

याशा जब 13 वर्ष का था तब उसने यूनिवर्सिटी से संपर्क किया हालांकि तब उसकी उम्र काफी कम थी, पर यूनिवर्सिटी का पैनल उसके गणित के ज्ञान को देखकर चकित रह गया तथा उन्होंने याशा का चयन गणित के प्रोफेसर के रूप में कर लिया। याशा को बहुत से लोग उसके गणित ज्ञान के लिए “मानव कैल्कुलेटर” कहते हैं। याशा के पिता “मूसा एस्ले” अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here