प्यासा भूत

0
520

मनाली-लेह पर 16616 फ़ीट की ऊंचाई पर जब भी कोई व्यक्ति गुजरता है तो वह मिनलर वाटर की एक बोतल चढ़ा जाता है। असल में यहाँ के लोगो की धारणा यह है की यहाँ पर एक युवक की आत्मा दिन रात भटकती रहती है और यहाँ आने जाने वाले लोगो से पानी माँगती है। इस धारणा का कारण पूछने पर यहाँ के स्थानीय निवासी एक घटना का हवाला देते हुए कहते है की कोई 8 साल पहले एक ड्राइवर ट्रक लेकर यहाँ से गुज़र रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने से सरचू से तकरीबन 35 किलोमीटर लचुलुंगला के पास 22 मोड़ पर ट्रक खाई में जा गिरा और ट्रक का कंडक्टर ट्रक की चपेट में आ गया उधर, ट्रक का चालक कंडक्टर को अकेला छोड़कर भाग गया। वहीं, कुछ लोग बताते हैं कि यह चालक दूर गांव में मदद के लिए गया मगर वापस लौटते काफी देर हो गई. उसी रात वहां से गुजर रहे एक अन्य चालक ने घायल कंडक्टर को देखा तो तो देखा की घायल कंडक्टर पानी के लिए चिल्ला रहा था.बताया जाता है कि कंडक्टर की लाश को यहीं पर दफना दिया था। इसके बाद ही यहां अचानक डरावनी घटनाएं घटने लगी। आते जाते चालकों को यह आत्मा डराने लगी. यह आते जाते चालकों से खाने के लिए सामान मांगने लगी , जो लोग उसे यह नहीं देते वह किसी न किसी हादसे का शिकार होने लगे. बाद में यहां पर मंदिर बना लिया गया।

Thirsty ghostImage Source: http://azabgazab.in/

भूतों से जुड़े कुछ रहस्य –

1- सबसे ज्यादा भूत किस देश के लोगों को दिखाई देते हैं? यह सवाल सामने आते ही लगता है कि इसमें भारतीय सबसे ज्यादा हैं, लेकिन आप गलत हैं. जी हां, भारत ऐसा देश नहीं है. हाल ही के रिसर्च के अनुसार चीन के ऑफिस वर्कस को सबसे ज्यादा भूत दिखाई देते हैं। इनमें से 87 प्रतिशत वर्कस मानते हैं कि भूत होते हैं जबकि इनमें से ही ज्यादातर लोगों का दावा है कि उन्होंने भूतों को देखा और महसूस किया है।

2- वैज्ञानिकों की मानें तो भूतों के बात करने का सबसे आम और वैज्ञानिक तरीका है आवाज. भूत तरह-तरह की आवाजें निकाल कर आपसे बात करते हैं. इतना ही नहीं विशेष चीजों को यहां-वहां करके भी वह आप तक अपनी बात पहुंचाते हैं। कभी-कभार ऐसी चीजों को आपके सामने लाने का प्रयास करते हैं जिसमें उनकी रूचि है या उनका उससे कोई संबंध है।

Thirsty ghost1Image Source: http://azabgazab.in/

3- लोगों का यह भी मानना है कि भूत हर किसी को परेशान नहीं करते हैं। खासकर अपने परिवार के लोगों को. अपने परिवार के लोगों को बचाने में भी उन्हें अच्छा महसूस होता है. अनजान लोगों को परेशान करना उनकी आदत में शुमार होता है। वे ऐसे लोगों को ज्यादा तंग करते हैं जो उनकी उपस्थिति से खौफ खाते हैं।

4- माना जाता है कि भूतों की भी पसंद-नापसंद होती है. आमतौर पर भूत गंध के दीवाने होते हैं। खासकर इत्र के. इत्र की खुशबू उन्हें बहुत अच्छी लगती है ऐसी कोई जगह जहां इत्र की सुगंध आ रही हो, वहां उनकी आवाजाही ज्यादा होती है। मिष्ठानों की प्रति भी उनकी रूचि ज्यादा होती है. मिठाई को लेकर ये क्रेजी होते हैं।

5- भूत, बुरी आत्माओं को भटकती आत्मा भी कहा जाता है. इन भूतों का भी समूह होता है। इनमें छोटे, बड़े, ताकतवर ऐसे कई तरह के भूत शामिल हैं। अक्सर भूतों को ताकत बुरी आत्माओं से मिलती है।

Thirsty ghost3Image Source: http://azabgazab.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here