पैसा जीवन के लिए बहुत जरूरी है, पर बहुत कम लोग जानते हैं कि हमारे घर में कुछ कमियां होती है जिनसे हमारे पैसों में रूकावट आने लगती हैं इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं वे छोटे-छोटे उपाय जो आपके घर की हर समस्या को सही कर आपके पैसों में लगातर वृद्धि करेंगे। आज के समय में अपने ही पैसे से घर को बना लेना एक बड़ा कदम होता है और यह हर किसी का सपना भी होता है, पर कभी-कभी घर में कुछ कमियां और खामियां रह जाने से हमारे पैसे में रूकावट आने लगती है, इसलिए आज हम आपको कुछ छोटे मगर प्रभावशाली उपाय बता रहें हैं जिससे आपके घर में पैसों की कमी नहीं होगी।
 Image Source:
Image Source:
1- परिवार का जो भी मुखिया है उसका बैडरूम दक्षिण-पश्चिम, या फिर पश्चिम-दक्षिण में होना चाहिए तथा जहां तक रसोई घर का सवाल है तो वह दक्षिण-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम में होना चाहिए।
 Image Source:
Image Source:
2- आपके घर में स्टडी रूम तथा पूजा घर उत्तर-पूर्व की दिशा में होना चाहिए एवं घर की सीढ़ियां दक्षिण-पश्चिम की दिशा में होनी चाहिए।
 Image Source:
Image Source:
3- आपके घर का मुंह उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की दिशा में होना चाहिए और जिस प्लाट में आप अपना घर बना रहें हों वह आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए साथ ही आप यह भी ध्यान रखें कि कभी पुराने मलबे से घर को न बनाए क्योंकि इसमें नकारात्मक ऊर्जा रहती है।
