कई बार वास्तु दोष के कारण आपको जीवन में सफलता नहीं मिल पाती हैं और आपके घर से समृद्धि भी चली जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं जिनको अपनाने के बाद आप अपने जीवन में सफल होते चले जाएंगे। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे प्रभावशाली वास्तु उपायों के बारे में जिनको अपनाकर आप अपने जीवन की कई समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
1- सही दिशा में रखें जरूरी कागजात –
Image Source:
यदि आप अपने जरूरी कागजातों सही दिशा में रखते हैं तो इससे आपके सभी कार्य सही होंगे, आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि किसी भी प्रकार के जरूरी दस्तावेजों को रखने के लिए सही दिशा पूर्व-उत्तर होती है, इसलिए आप अपने कागज इसी दिशा में रखें। यदि आप कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़े हैं तो यह वास्तु सूत्र आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।
2- मंदिर को सही दिशा में स्थापित करें –
Image Source:
यदि आपके घर में ही मंदिर है तो उसको दक्षिण-पूर्व दिशा में ही बनवाएं। ऐसा होने पर आपके मान सम्मान में वृद्धि होती है साथी ही आपके घर में सुख समृद्धि आती है। यदि आपके घर में किसी अन्य दिशा में मंदिर है तो आप उसके अंदर में तांबे के लोटे में जल भर कर रख दें।
3- तिजोरी हो सही दिशा में –
Image Source:
यदि आप अपने घर में तिजोरी रखते हैं या किसी लॉकर में पैसे को रखते हैं तो आप उसको सदैव उत्तर या दक्षिण में ही रखें, ऐसा करने पर आप की तिजोरी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और वह सदैव पैसों से भरी रहती है। इसी प्रकार से अपने घर का किचन आप उत्तर-पश्चिम की दिशा में बनवाए इससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा, तो आप जल्द ही इन उपायों को अपने घर में अपनाए और अपने घर में सुख समृद्धि को लाएं।