दुनिया में बहुत सी ऐसी जंगली जनजातियां हैं जो सामान्य लोगों की नजरों से बहुत दूर हैं। इन जनजातियों के लोगों से भी अजीब और खतरनाक है इनके रिवाज। आज हम आपको एक ऐसी ही जंगली जनजाति के बारे में बता रहें हैं जहां पर परंपरा के नाम पर महिलाओं की अंगुलियों को काट दिया जाता है, हालांकि यह बहुत ही खतरनाक को दर्दभरी परंपरा है जिस पर सरकार द्वारा बैन लगाने के बावजूद भी जनजाति इस परंपरा का पालन करती है। यह जनजाति इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में रहती है और इसका नाम “दानी” है। आइये जानते हैं इस जनजाति और इसकी के बारे में।
क्या और क्यों है यह परंपरा –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
इस जनजाति में यह मान्यता है कि परिवार के मुखिया के मरने बाद यदि परिवार की सभी महिला सदस्यों की अंगुलियां काट दी जाए तो उनको इससे जो पीड़ा और दर्द होता है उससे मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है इसलिए इस जनजाति में जब किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु होती है तो परिवार की सभी महिलाओं की अंगुलियों को काट दिया जाता है। इस प्रक्रिया में महिलाओं की अंगुलियां काटने से पहले अंगुलियों को 30 मिनट धागे से बांध कर रखा जाता है और इसके बाद में उनको काटा जाता है, इसके बाद कटी अंगुलियों को आग में जला दिया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें की इस परंपरा को सरकार ने काफी समय पहले बैन कर दिया था पर आज भी यह परंपरा इस जनजाति में निभाई जाती है।