भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की चर्चा जोरों पर रही। हो भी क्यों ना, फिल्म की कहानी का बेस ही इन दोनों मुल्कों पर आधारित था। इस फिल्म में एक पाकिस्तानी बच्ची भारत में अपनी मां से बिछड़ जाती है। बजरंगी भाईजान (सलमान खान) को वो बच्ची मिलती है और वह हर मुश्किलों को पार करते हुए उसे उसके माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंचाते हैं।
पिछले दो सालों पर नजर डालें तो भारत में बच्चों से बलात्कार के मामलों में 61 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी भारत को बजरंगी भाईजान जैसी सोच की सख्त जरूरत है। खैर ये तो हुईं सीरियस बातें। चलिये अब चलते हैं जानवरों की दुनिया में। जस्ट इमेजिन अगर जानवर बजरंगी भाईजान देखेंगे, तो कैसे ऐक्ट करेंगे।
आइए देखते हैं-
1- बजरंगी भाईजान से लें प्रेरणा। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में अगर ऐसा मौका आया तो आप पीछे नहीं हटेंगे।
Image Source: http://hindi-cdn.oneindia.com/
2- ये बेचारी मुन्नी की तरह खो गई है अपने मां-बाप से बिछड़ने के बाद मुन्नी जैसा हाल है इसका।
Image Source: http://hindi-cdn.oneindia.com/
3- यह दरबार सबके लिये है और हमेशा सबके लिये खुला रहता है।
Image Source: http://hindi-cdn.oneindia.com/
4- मैंने बजरंगबली से वादा किया है… मैं तुम्हें तुम्हारे मां-बाप से मिलवा कर रहूंगा।
Image Source: http://hindi-cdn.oneindia.com/
5- यहां भाईजान नहीं हैं तो क्या, मैं तो हूं, मुन्नी तू परेशान मत हो।