तस्वीरें यादों को सहेजने का अच्छा साधन होती हैं और कौन नहीं चाहता कि वह अपनी यादों को सहेज कर रख सकें। हर तस्वीरें के पीछे कोई न कोई कहानी होती है पर यह भी सच है कि हर तस्वीर के पीछे सिर्फ अच्छी कहानी ही नहीं होती कुछ तस्वीरों के पीछे काफी दर्द भरी कहानियां भी होती हैं जिनको देखने के बाद में हम अपने मन में किसी अनजान दर्द के अहसास को पाते हैं। आज हम आपके सामने कुछ ऐसी ही तस्वीरें रख रहें हैं जो की बहुत ही ऐतिहासिक तस्वीरें हैं और मारने से कुछ सेकेंड पहले ही ली गई है।
1- राजीव गांधी –
21 मई 1991 को ही वह दिन था जब भारत ने अपने एक प्रधानमंत्री को खो दिया था, उस दिन हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या बम ब्लास्ट से कर दी गई थी। इस तस्बीर को बम ब्लास्ट से चंद सेकेण्ड पहले ही लिया गया था और इसमें आप उस लड़की को भी देख सकते हो जिसने बम ब्लास्ट किया था।
Image Source:
2- फ्लाइट MH17 –
फ्लाइट MH17 नामक इस फ्लाइट को रशियन अलगाववादियो ने 17 जुलाई 2014 को एक मिसाइल से उड़ा दिया था।
Image Source:
3- राजकुमारी डायना –
राजकुमारी डायना को उनकी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है और उनकी बेवक्त मौत ने सभी को हिला दिया था, यह तस्वीर उनके उस कर एक्सीडेंट से कुछ सेकेंड पहले ही ली गई थी जिसमें उनकी मृत्यु हुई थी। इस तस्वीर में वे फोटोग्राफर से बचने की कोशिश कर रही है।
Image Source:
4- . जॉन एफ़ केनेडी –
जॉन एफ़ केनेडी को आप जानते ही होंगे ये अमेरिका के 35 वे राष्ट्रपति थे और उस समय ये टेक्सास में एक राजीतिक बैठक में गए हुए थे जब इनको गोली से मार दिया गया, इस तस्वीर को कैनेडी की मौत से कुछ ही मिनट पहले लिया गया था।