आपने बहुत सी फिल्मों या कहानियों में इस प्रकार की घटनाएं जरूर पढ़ी या सुनी होंगी जिसमें बहुत से लोग मरकर फिर से जिन्दा हो गए और अपनी कब्र से बाहर निकल आये, पर आज हम आपको आधुनिक दुनिया के इतिहास की कुछ इस प्रकार की ही सच्ची घटनाएं बता रहे हैं जिनमें कई लोग मरकर ज़िंदा हो चुके हैं। आइये जानते हैं इस प्रकार की घटनाओं के बारे में।
1- रूस की घटना –
Image Source:
यह घटना रूस के कजान क्षेत्र में जुलाई 2011 में घटी थी। इस क्षेत्र में फगिल्यू नाम की एक महिला रहती थी। एक दिन वह अचानक अपने घर में गिर गई, जिसके कारण उनके सीने में दर्द होने लगा। घर के अन्य सदस्य उन्हें जल्दी अस्पताल लेकर गए, पर वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद में घर के लोगों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी, पर इस दौरान अचानक वह अपने ताबूत से उठ कर बैठ गईं। उनको जब पता लगा कि घर में उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है तो उनको यह जानकर अचानक शॉक लगा, जिसके कारण उनको हार्ट अटैक आ गया और वह फिर से नहीं उठ पाईं।
2- कोलकाता की घटना –
Image Source:
यह घटना सितम्बर 1956 में कोलकाता में घटी थी। उस समय अब्दुल खालेक नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसको कब्रिस्तान में ले जाया जा रहा था। अंतिम समय में जब शख्स को देखा गया तो वह सांस लेता मिला। फौरन जल्दी से डॉक़्टर को बुलाया गया। डॉक़्टर ने बताया कि यह व्यक्ति कोमा में है। जल्द ही एम्बुलेंस को बुलाया गया, परन्तु जब तक एम्बुलेंस आई वह व्यक्ति मर चुका था। अंत में उसको उसी कब्र में दफनाया गया जो उसके लिए पहले ही खोदी गई थी।
3- वेनेजुएला की घटना –
Image Source:
यह घटना जुलाई 1974 में वेनेजुएला में रवान रिवेरा नामक व्यक्ति से जुड़ी है। इस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और सब लोग इसके अंतिम संस्कार में लगे हुए थे, पर सब लोग अचानक उस समय चौंक गए जब रवान अपने ताबूत से उठ बैठा। उसने देखा कि लोग उसको मृत समझ कर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। उस समय ही उसको दिल का दौरा पड़ा और वह मर गया।