इन राष्ट्रपति के घरों को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

0
589

हर देश में राष्ट्रपति को अलग से रहने के लिए घर देना प्रावधान में शामिल होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ राष्ट्रपति के घर ऐसे भी हैं जो किसी होटल से कम नहीं लगते। तो चलिए एक नजर ड़ालते हैं उन तमाम राष्ट्रपति भवन पर…

1- प्रेसिडेन्शियल पैलेस (टर्की)- तस्वीर में आप जिस आलीशान घर को देख रहे हैं वो कोई होटल नहीं बल्कि टर्की के राष्ट्रपति का घर है। इसमें कोई 10-13 कमरें नहीं है बल्कि 1000 कमरें है। इसका एरिया अमेरिका के व्हाइट हाउस से भी 50 गुना ज्यादा है। पहले इसे प्रधानमंत्री के ऑफिस के लिए बनाया गया था, लेकिन एडरोगन टर्की के राष्ट्रपति बने तो उनका आवास बना दिया गया।

president houses1Image Source:

2- राष्ट्रपति भवन (भारत)- भारत का राष्ट्रपति भवन 1929 में बना था, जिसमें 70 करोंड़ ईटों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 340 कमरे हैं जहां स्टाफ भी रहता है।

The illuminated Rashtrapati Bhavan, the presidential palace, is seen before President Barack Obama and first lady Michelle Obama and Indian President Pranab Mukherjee participate in a State Dinner, in New Delhi, India, Sunday, Jan. 25, 2015. Obama's arrival Sunday morning in the bustling capital of New Delhi marked the first time an American leader has visited India twice during his presidency. Obama is also the first to be invited to attend India's Republic Day festivities, which commence Monday and mark the anniversary of the enactment of the country's democratic constitution. (AP Photo/Carolyn Kaster)Image Source:

3- द मॉस्को क्रेमलिन (रूस)- ये राष्ट्रपति का आवास पुरानी कला को दर्शाता है। ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां रूस के राष्ट्रपति पुतिन रहते हैं।

president houses3Image Source:

4- बकिंघम पैलेस (यूके)- यहां ब्रिटेन की महारानी रहती हैं। इस आवास में कई खास चीजें मौजूद हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर पोस्ट ऑफिस, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल और अस्पताल बना हुआ है। इसी के साथ महारानी के लिए गहने बनाने के लिए वर्कशॉप भी बनाई गई है।

president houses4Image Source:

5- द ब्लू हाउस (कोरिया)- इस आवास में सिर्फ कोरिया के राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि उप राष्ट्रपति भी रहते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके पास पासपोर्ट है तो आपको इसमें घूमने की इजाजत मिल सकती है। ये 62 एकड़ में फैला हुआ है।

president houses5Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here