ऑफिस की ये आदतें सफलता के रास्ते में बन सकती हैं बाधा

-

हम सब जानते हैं कि सफलता लगातार मेहनत करने के बाद ही हासिल होती है। इसके अलावा जो बातें महत्व रखती हैं वो है ऑफिस में आपका स्वभाव। आपका स्वभाव या तो आपके करियर को बुलंदियों तक पहुंचा देगा या फिर उसे खत्म भी कर सकता है। इसलिए काम को गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है। कॉर्पोरेट जगत में आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। जानिए क्या हैं वो बातें…

मीटिंग के दौरान फोन चेक करना- मीटिंग या फिर अपने टीम लीडर से बात करने के दौरान आपका बार-बार फोन चेक करना बताता है कि आप फोकस्ड नहीं हैं। इसके अलावा यह भी पता चलता है कि आपका अहम बातों पर ध्यान नहीं है। इससे आपका इम्प्रेशन खराब हो जाता है और याद रखिए ऑफिस में सीनियर को जरूर खुश रखना चाहिए।

gettyimages-185743024Image Source :https://thenypost.files.wordpress.com/

शिकायत करना- बॉस, सहकर्मियों, काम के बोझ या फिर ऑफिस के खाने पीने के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए। इससे पता चलता है कि आपका सारा दिमाग काम ना करने के बहाने ढूंढ़ने में लगा रहता है। आपका ये स्वभाव आपकी रेपोटेशन खराब करता है और आपको मुश्किलों में डाल सकता है।

ब्रेक के बाद देर से लौटना- जब ऑफिस में आपको ब्रेक मिलता है तब उसका फायदा जरूर उठाएं, लेकिन समय हो जाने पर फौरन अपनी सीट पकड़ लें। इससे पता चलता है कि आप अपने काम को लेकर कितने गंभीर है। जो लोग देर सवेर सीट पर आते हैं वो हमेशा सीनियर्स की आंखों में खटकते हैं।

ऑफिस में फोन पर जोर से बात करना- ऑफिस में सबसे पहले पहुंचते ही आपको अपना फोन वाइब्रेशन या साइलेंट पर करना चाहिए। ऑफिस में आपको सिर्फ जरूरी कॉल्स ही उठाने चाहिए। इसके अलावा आपको फोन पर हल्की आवाज में और कम से कम बात करनी चाहिए। ज्यादा जोर से बात करने पर आपके शिष्टाचार पर उंगली उठाई जाती है।

1Image Source :http://il3.picdn.net/

गॉसिप ज्यादा और काम कम करना- आप ऑफिस में अपने दिन का सबसे ज्यादा समय बिताते है। ऐसे में दोस्त बनना जाहिर है और जब आपके दोस्त बन जाते हैं तो गॉसिप भी होती ही है, लेकिन ऑफिस में काम के दौरान बातें ज्यादा करना और काम कम करने से आप का इम्प्रेशन खराब जाता है। सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए आपको काम पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments