आखिर किस कारण से इन भाई बहनों को वर्षों से नहीं आई नींद

0
373

आदमी काम करने में कितना भी सक्षम हो, लेकिन उसके लिए नींद लेना बेहद ही जरूरी होता है। अगर हम नींद नहीं लेते हैं तो हमें अगले पूरे दिन नींद आती रहती है। साथ ही थकान भी महसूस होने लगती है और हम कोई भी काम ढंग से नहीं कर पाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसे भाई बहन है जो कई वर्षों से कभी भी सोए नहीं हैं।

hdfhfhImage Source :http://static.independent.co.uk/

कहां रहते हैं यह भाई बहन और क्यों वर्षों से नहीं सोए-

लेचले और हेले नाम के यह भाई बहन ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहते हैं। इन दोनों ही भाई बहन को वर्षो से नींद नहीं आई है। जो भी इन दोनों भाई बहन के बारे में जानता है हैरान रह जाता है। इन दोनों ही भाई बहन को नींद न आने की बीमारी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इनको फैटल फैमिलियल इंसोमेनिया नाम की एक बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कभी भी नींद नहीं आती है। वैज्ञानिक तक इस बीमारी का इलाज और इसके कारणों को तलाश नहीं पाए हैं। इस बीमारी के बारे में तो कई लोग जानते तक नहीं हैं। इस तरह की बीमारी इनके पूरे परिवार को ही थी, लेकिन अब इस परिवार में ऐसा कोई भी आदमी नहीं बचा है। वहीं हेले को सुलाने के लिए डॉक्टर उन्हें ढेरों नींद की गोलियां देते हैं, इन गोलियों की मदद से भी हेले केवल कुछ मिनटों की ही नींद ले पाते हैं, क्योंकि ज्यादा गोलियों के सेवन से हेले के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस तरह की बीमारी से पीड़ित दोनों ही भाई बहनों को ऐसा लगता है कि कोई उन्हें खत्म कर रहा है।

Hayley-and-Lachlan1Image Source :https://i.ytimg.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here