ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़-पौधे, कोई करता है बीमार तो कोई बनाता है स्वस्थ

-

प्रकृति ने हमें जंगलों के रूप में अपनी अनंत सम्पदा दी है, आज भी पृथ्वी के एक बड़े हिस्से पर काफी जंगल पाये जाते हैं, पर इन जंगलों में बहुत से ऐसे पेड़-पौधे और फल-फूल भी पाये जाते हैं जिनमे से कुछ मानव के लिए लाभकारी है तो कुछ हानिकारक भी। इनमें से कुछ इतने जहरीले हैं की इनको छूने भर से किसी की जान जा सकती है और इनके सेवन से शरीर को बहुत ज्यादा हानि पहुंच सकती है। इस प्रकार के पेड़ पौधे भारत सहित अन्य देशों के जंगलों में भी पाये जाते हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में कुछ ख़ास बातें।

1- एलिफेंट फुट येम-
यह एक प्रकार का फूल होता है जिनको ‘सूरन’ या जिमीकन्द का फूल भी कहा जाता है। यह दक्षिण, दक्षिणीपूर्वी एशिया और अफ्रीका में भी पाया जाता है। यह दुनिया का सबसे बदसूरत फूल माना जाता है। यह फूल खिलते ही आपको अपनी अपनी बदबू से परेशान कर देता है, यदि कोई इसका सेवन करता है तो उसके शरीर में सूजन और गले में खुजली हो सकती है। कुछ समय खिलने के बाद में इस फूल से ताजा मीट की खुशबू आने लगती है तब मक्खियां आदि इस पर आकर चिपक जाती है। इस फूल का इस्तेमाल कुछ देशों में सूजन और दर्द को मिटाने के लिए भी किया जाता हैं।

these are the world's most dangerous plants and trees1Image Source:

2- मैनकीनील-
इस पौधे को बहुत खतरनाक माना जाता है और इस पर एक सेव जैसा फल भी आता है जिसको “लिटिल एप्पल ऑफ़ डेथ” कहा जाता है। इस फल को खाने से उलटी दस्त के साथ में पूरे शरीर का पानी शरीर से बाहर निकल जाता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। जहां तक इस पेड़ की बात है तो इस बता दें की इस पेड़ को जलाना भी खतरनाक है क्योंकि इसका धुंआ मानव की आंखों की रौशनी भी गायब कर सकता है और इस धुएं से साँस लेने में भी परेशानी हो सकती है।

these are the world's most dangerous plants and trees2Image Source:

3- राइसिन-
जानकारी के लिए बात दें की इस पौधे से ही केस्टर आयल (अरंडी का तेल) निकाला जाता है। राइसिन इस पौधे का लेटिन नाम है। इसके बीज से तेल निकालने के बाद में इसके बीज में बहुत खतरनाक टॉक्सिन रह जाते हैं। इनका सेवन करना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, ऐसा करने पर दस्त और उलटी शुरू हो जाते हैं और 1 हफ्ते के अंदर बॉडी ऑर्गन्स अपना काम करना बंद कर देते है और व्यक्ति की मौत हो जाती है।

these are the world's most dangerous plants and trees3Image Source:
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments