कैशलेस को समर्थन देने के लिए अब दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों को भी कैशलेस कर दिया गया है, जो की 1 जनवरी से कैशलेस हो जाएंगे यानि अब इन मेट्रो स्टेशनों पर नोट नहीं चल पाएंगे, यदि आप अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराना चाहते हैं या टोकन खरीदना चाहते हैं, तो आपको अब डिजिटल पेमेंट ही करनी पड़ेगी अन्यथा आप अपनी यात्रा से वंचित रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से मेट्रों स्टेशन हुए हैं कैशलेस।
- रेड लाइन में रोहिणी ईस्ट
- येलो लाइन में एम. जी. रोड स्टेशन
- मयूर विहार फेज-1
- निर्माण विहार
- तिलक नगर
- जनकपुरी पश्चिम
- ब्लू लाइन में नोएडा के सेक्टर-15
- वायलेट लाइन में नेहरू प्लेस
- कैलाश कॉलोनी
- रोहिणी वेस्ट।
Image Source:
यहां जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि कैशलेस के बाद भुगतान करने के लिए डेबिड और क्रेडिट कार्ड की मशीनें लगाई जाएंगी तथा साथ ही पेटीएम की सहायता से भी आप डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के प्रमुख मंगू सिंह इस बारे में अपने विचार देते हुए कहते हैं कि “इन स्टेशनों पर टोकन एवं स्मार्ट कार्ड खरीदने या टॉप अप के लिए क्यूआर-कोड के इस्तेमाल से पेटीएम के जरिए भी लेन-देन किया जा सकता है, यह कोड इन सभी स्टेशनों के टोकन काउंटरों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर लगाए जाएंगे।”, आपको यह भी हम बता दें कि शुरुआत में लोगों को परेशानी होगी ही इसलिए दिल्ली मेट्रो ने हर स्टेशन पर एक कैश काउंटर खोलने का भी निर्णय लिया है।