फोन चोरी से लेकर नेटवर्क प्रॉब्लम तक सभी परेशानियों का इलाज है ये सीक्रेट कोड्स

0
318

आज के दौर में मोबाइल सभी की जरूरत बन गया है, पर यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या उसमें नेटवर्क की परेशानी आ गई है तो आपको बहुत सी दिक्कतें जीवन में आ जाती है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं, कुछ ऐसे सीक्रेट कोड्स के बारे में जिनको जानकार आप फिर कभी परेशान नहीं होंगे। जी हां, कुछ ऐसे कोड्स भी हैं, जिनके बारे में आमतौर पर सभी नहीं जानते हैं, पर ये बहुत ज्यादा काम के होते हैं, इसलिए आज हम आपको इन्हें बता रहें है ताकि जरूरत पड़ने पर आप कभी परेशान न हों, हमने इन कोड्स को “I PHONE” तथा एंड्रॉयड फोन इन दोनों में बांट दिया है, तो यदि आपके पास में इनमें से कोई भी फोन है तो आप इन कोड्स का उपयोग कर सकते हैं।

secret-phone-codes1Image Source:

आईफोन के सीक्रेट कोड्स –

  1.  #31# – यह सीक्रेट कोड प्रत्येक आउटगोइंग कॉल पर आपका नंबर गायब कर देगा।
  2.  *#06# – इस कोड से आप अपने आईफोन का IMEI नंबर जान सकते हैं, जो की फोन खो जाने या चोरी हो जाने के केस में बहुत काम आता है।
  3.  *#30# – इन सीक्रेट कोड का उपयोग कर आप अपने मोबाइल नंबर की आइडेंटिफिकेशन को ऑन या ऑफ़ कर सकते हैं।
secret-phone-codes2Image Source:

एंड्रॉयड के लिए सीक्रेट कोड्स –

  1.  #31# – यह सीक्रेट कोड प्रत्येक आउटगोइंग कॉल पर आपका नंबर गायब कर देगा।
  2.  *#06# – इस कोड से आप अपने आईफोन का IMEI नंबर जान सकते हैं, जो की फोन खो जाने या चोरी हो जाने के केस में बहुत काम आता है।
  3.  *#*#4636#*#* – इस कोड का उपयोग कर आप अपने फोन में आने वाले WIFI सिग्नलों का स्टेटस जान सकते हैं। साथ ही अपने फोन की                                         बैटरी के स्टेटस के अलावा अन्य कई जानकारियां भी जान सकते हैं।

तो दोस्तों इन कोड्स को आप लिखकर अपने पास में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर, ये आपके काम आ सकें और शेयर करके अपने अन्य दोस्तों तक भी इस जानकारी को उन तक पहुंचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here