बॉलीवुड में रीमेक बनाने का चलन बढ़ गया है। सुनने में आया है कि 1983 में डायरेक्टर बालू महेन्द्र के निर्देशन में बनी कमल हासन और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘सदमा’ का रीमेक बनने जा रहा है। वैसे सदमा तमिल फिल्म ‘मूनड्रोम पिरई’ का रीमेक है। पता चला है कि इस फिल्म का रीमेक विज्ञापन फिल्म निर्माता लॉयड बैपटिस्टा कर रहे हैं।
Image Source: http://www.samacharjagat.com/
सदमा फिल्म कि कहानी एक ऐसी लड़की के आस-पास घूमती है जिसके सिर पर चोट लगने के कारण वह एक छोटी बच्ची की तरह व्यवहार करने लगती है। वह एक वेश्यालय में पहुंच जाती है जहां किसी तरह उसे एक स्कूल शिक्षक बचाता है और आगे चल कर उससे प्यार करने लगता है।
सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म का रीमेक विज्ञापन फिल्म निर्माता लॉयड बैपटिस्टा कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हां मैं सदमा का रीमेक बना रहा हूं। यह एक शानदार फिल्म है। जब मैं युवा था तब मैंने यह फिल्म देखी थी और आखिरी सीन हमेशा मेरे दिमाग में बना रहता है। मुझे लगता है कि आजकल की पीढ़ी के जो लोग प्यार में यकीन नहीं रखते हैं उन्हें सदमा जैसी फिल्में देखनी चाहिए। लॉयड बैपटिस्टा ने यह भी बताया कि कास्टिंग निर्देशक मुकेश चाभरा फिल्म पर काम कर रहे हैं और अहम भूमिका अदा करने के लिए वह कुछ प्रमुख अभिनेताओं के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम कुछ नए माहौल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ निश्चित नहीं किया है। मैं इस बात का पूरा ध्यान रख रहा हूं कि कहानी की मूल भावना खत्म न हो जाए।