नोकिया जल्द करेगा भारतीय बाजार में वापसी

0
311

एक समय था जब नोकिया के फ़ोन्स की बाजार में धूम थी, लेकिन जैसे-जैसे नयी मोबाइल फ़ोन कंपनियों ने भारत में निवेश किया नोकिया का मार्केट ख़त्म होने लगा। फिर 2014 में यह खबर सुनने में आई कि यूएस की नामी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को टेक ओवर कर लिया है। नोकिया के फोन्स को बेहद पसंद करने वाले लोगों के लिए यह ख़ुशख़बरी है कि अब नोकिया फिर से भारतीय बाजार में एंट्री करने वाला है।

nokia2Image Source: http://vr-zone.com/

2014 में नोकिया के सीईओ का पद संभालते ही राजीव सूरी ने नोकिया को बाजार में रीलॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी थी। ख़बरों की मानें तो नोकिया अपना एंड्राइड फ़ोन 2016 के आखिर तक मार्केट में उतार सकती है। नोकिया के एंड्राइड फ़ोन C1 की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, लेकिन फिलहाल इस फ़ोन को मार्केट में लाने का काम चल रहा है।

nokiaImage Source: http://siliconangle.com/

नोकिया का स्मार्टफोन एंड्राइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी। अगर कैमरा की बात करें तो नोकिया C1 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है। इस फ़ोन में 2GB रैम है और इसके अलावा नोकिया के स्मार्ट फ़ोन में इंटेल की चिप लगी होगी।

हो सकता है दोबारा वापसी के बाद नोकिया फिर से मार्केट में अपनी पकड़ बना पाए, लेकिन जिस तरह से मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है उसे देखते हुए नोकिया को अपनी साख वापस पाने के लिए दुगनी मेहनत करनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here