इस फोन को गिराइये या पटकिये, इसे नहीं होगा कुछ भी

0
346

आज के समय में बाजारों में तरह-तरह के मोबाइल फोन आ गए हैं, जो अपने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में मोबाइल फोन्स की भरमार है, पर क्या अभी तक आपने किसी ऐसे मोबाइल फोन के बारे में सुना है जिस पर गिरने या पटकने का भी कोई असर ना हो। यह सुनकर आपको भी आश्चर्य हुआ ना। जी हां, इस खास तरह के मोबाइल फोन ‘टफ़ फ़ोन’ को ब्रिटेन की एक जानी मानी कंपनी ने फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बेहद खास तरीके से बनाया है।

DeWalt-MD501-KKImage Source :http://www.androidheadlines.com/

इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें इतनी मजबूती है कि कुछ मीटर की ऊंचाई पर गिरने के बाद या फिर बड़े-बड़े पत्थरो, ईंटों या फ़र्श पर पटकने से भी इसमें किसी भी प्रकार की कोई खराबी नहीं आ सकती।

इसे हर तरह के तापमान के अनुसार कहीं भी रख सकते हैं। शून्य डिग्री से लेकर 20 डिग्री तक जमा देने वाली ठंड हो या फिर 60 डिग्री वाली तपती गर्मी, दोनों परिस्थितियों में यह मोबाइल बख़ूबी काम करता है।

डिवाल्ट नाम की इस कंपनी के लिए यह MD501 स्मार्टफोन पहला आश्चर्यजनक प्रयास रहा है। इसकी कीमत 544 डॉलर और भारतीय रुपए के आधार पर लगभग 38 हज़ार रुपए आंकी गई है। इस ‘टफ़ फोन’ की खासियत को जानकर लोग इसे काफी खरीद रहे हैं। इसके साथ ही बाजार में इसकी मांग बढ़ती जा रही है। इस स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी बनाया गया है।

इस कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें बड़ी बैटरी लगाई जाती है, जो इस फ़ोन से 8 घंटे तक लगातार बात करने का दावा करती है। फोन की मजबूती बनाये रखने के लिये इसमें गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही दस्ताने पहन कर काम करने वाले लोग भी मोबाइल की स्क्रीन को बड़ी ही आसानी से यूज़ कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here