ब्लू सिटी से लेकर पिंक सिटी तक, ये हैं भारत के सबसे रंगीन शहर

-

इस समय राजस्थान का जोधपुर अपना 558 वा स्थापना दिवस मना रहा है, देश-विदेश के लाखों लोग यहां पर हर साल घूमने के लिए आते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें जोधपुर को “ब्लू सिटी” के नाम से भी जाना जाता है और अपने देश में ही ऐसे कई शहर हैं जिनको उनके रंग या किसी फल के नाम से जाना जाता है आज हम आपको भारत के ऐसे ही कई शहरो के बारे में बता रहें हैं।

1- ब्लू सिटी, जोधपुर –

color_1463075815Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

पहले हम आपको यह बता दें की जोधपुर को ब्लू सिटी क्यों कहा जाता है असल में जोधपुर रेगिस्तान के बीच बसा हुआ है और इस कारण से वहां गर्मी ज्यादा होती है और गर्मी से बचने और अपने घरों को ठंडा रखने के लिए लोग अपने घरों पर ब्लू रंग करा लेते हैं, यहां पर हर एक घर ब्लू रंग से ही रंगा हुआ है इसलिए ही इस शहर को ब्लू सिटी कहा जाता है। जानकारी के लिए बता दें इस शहर की खोज “राव जोधा” ने 1459 में की थी, उनके नाम पर ही इस शहर का नाम जोधपुर रख गया है।

2- पिंक सिटी, जयपुर –

color-1_1463075816Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

पहले हम बताते हैं की जयपुर को पिंक सिटी कब से और क्यों कहा जाता है। असल में सन 1876 में रानी विक्टोरिया और प्रिंस ऑफ़ बेल्स भारत के जयपुर में आने वाले थे तब इस शहर को गुलाबी रंग से रंग दिया गया था, उस समय से ही यह शहर पिंक सिटी कहलाता है। असल में गुलाबी रंग इसलिए चुना गया था क्योंकि यह रंग मेहमानों के स्वागत का प्रतीक होता है।

3- व्हाइट सिटी ऑफ इंडिया, उदयपुर –

color-2_1463075816Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

उदयपर को भारत की व्हाइट सिटी कहा जाता है। यहां की धरती राणा प्रताप की वीर गाथाएं आज भी सुनाती हैं। असल में उदयपुर में ज्यादातर इमारतें संगेमरमर की बनी है इसलिए इसको यह नाम दिया गया है वैसे इसको ‘वेनिस ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है।

4- गोल्डन सिटी ऑफ इंडिया, जैसलमेर –

color-3_1463075816Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

असल में राजस्थान का जैसलमेर, पकिस्तान के बार्डर के पास ही रेगिस्तान में ही बना है और जब यहां की रेत पर धूप गिरती है तो यह तर सोने की तरह चमकने लगती है इसलिए ही इस शहर को “गोल्डन सिटी” के नाम से भी जाना जाता है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments