जेनिफर लॉरेंस की विज्ञान कल्पना पर आधारित फिल्म ‘द हंगर गेम्स’ मॉकिंग्जे का दूसरा भाग अब जल्द ही धूम मचाने के लिए आ रहा है, जिसका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। विज्ञान कल्पना पर आधारित इस फिल्म का दूसरा पार्ट 27 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में जेनिफर के अलावा लियम हेम्सवर्थ, एलिजाबेथ बैंक्स,नटाली डॉर्मर जैसे कई सितारों ने अभिनय किया है।
इस फिल्म के पहले भाग ने रिलीज होते ही पहले सप्ताह में अपनी कुल कमाई करते हुए रिकार्ड हासिल कर एक अलग जगह बनाई थी। यह वर्ष 2009 की फ़िल्म अवतार के बाद की पहली फ़िल्म थी जो लगातार चार सप्ताह तक उत्तरी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस में प्रथम स्थान पर रही। अब सबकी निगाहों को 27 नवंबर का इंतजार है।
Image Source: https://i.ytimg.com
कहानी का रूपांतरण काफी अच्छी तरह से किया गया है। इस फिल्म की कहानी में दुःस्थानता और सर्वनाश का वो वर्णन दिखाया गया है जो पानेम राष्ट्र में घटित होती है। जहां 12 से 18 वर्ष की आयु वाले लड़के व लड़कियों को हंगर गेम्स नाम की सालाना प्रतिस्पर्धा में भाग लेना पड़ता है और उसका प्रचार प्रसार देश भर में किया जाता है। हंगर गेम्स ऐसी प्रतिस्पर्धा है जिसमें ट्रिब्यूट्स को अपनी अंतिम सांस तक काफी संघर्ष करते हुए जीवित रहने के लिए लड़ना पड़ता है तथा अंत में एकमात्र जीवित बचे प्रतियोगी को विजेता घोषित किया जाता है। काफी रोमांस और संघर्ष से भरी इस फिल्म में सत्यार्थ देखने को मिला है।
इस संघर्ष से भरी प्रतियोगिता में फ़िल्म की नायिका कैट्निस एवरडीन (लॉरेंस) अपनी छोटी बहन के बदले प्रतियोगिता में जाने के लिए अपना नाम आगे करती है। कैट्निस के साथ उसके डिस्ट्रिक्ट का पुरुष सहयोगी पीटा मेलार्क (हचरसन) उसके साथ पानेम की राजधानी कैपिटोल में भूतपूर्व विजेता हेमिच एब्रनैथी (हैर्ल्सं) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए जाता है। इस फिल्म को देखने का बाद लोगों की सोच में सकारात्मक समीक्षाएं प्राप्त की गई हैं। जिसमें विशेष रूप से इसकी विषय वस्तुओं और संदेशों की प्रशंसा हुई। इसके साथ ही लॉरेंस ने कैट्निस की भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है। उपन्यास की तरह फ़िल्म को भी अन्य कार्यों के साथ समानता के कारण आलोचना का भी सामना करना पड़ा, जैसे जापानी उपन्यास बैटल रोयाल पर आधारित वर्ष 2000 की फ़िल्म तथा शर्ली जैक्सन की लघु कथा द लॉटरी।