काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए विदेशी भक्तों को पहनना होगा भारतीय परिधान

0
346

भगवान शिव के 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे साल देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। जिससे यूपी सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति भी होती है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है। अगर आप भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं तो अपने ड्रेस के बारे में जान लें।

foreigners visit varanasi5Image Source:  http://im.rediff.com/

नए नियम के बाद महिलाओं का मंदिर परिसर के आस-पास भी हाफ पैंट, थ्री फोर्थ, कैप्री या मिनी स्कर्ट पहनकर जाना वर्जित होगा। मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे विदेशी महिला श्रद्धालुओं पर खासकर नजर रखें और बिना साड़ी पहने उन्‍हें मंदिर में प्रवेश न करने दें। बहरहाल प्रबंधन ने मंदिर के दो प्रवेश द्वारों पर चेंजिंग रूम बनाए हैं, जहां पर साड़ी भी रखी गई हैं। जिन्‍हें पहनकर श्रद्धालु बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन कर सकती हैं।

foreigners visit varanasi4Image Source:  https://i.ytimg.com/

आपको बता दें कि काशी में हर रोज 60,000 श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं। इनमें से करीब 3000 विदेशी होती हैं। हालांकि, प्रबंधन ने यह साफ नहीं किया है कि यह नियम भारतीय श्रद्धालुओं के लिए भी लागू किया गया या नहीं? क्‍योंकि प्रबंधन के निर्देश में सिर्फ विदेशी महिला श्रद्धालुओं का ही जिक्र है।

foreigners visit varanasi3Image Source:  https://blondeandabroad.files.wordpress.com

खबर है कि काशी में काफी लंबे समय से विदेशी महिलाओं के कपड़ों को लेकर चर्चा थी। स्थानीय संगठन इसे भारतीय संस्कृति के हिसाब से गलत बताते थे। जिसके बाद शनिवार को कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंदिर परिसर का जायजा लिया और मंदिर प्रबंधन ने ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा कर दी।

foreigners visit varanasi1Image Source: http://cdn.iamin.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here