लगता है पहलाज निहलानी का मोदी प्रेम उन पर भारी पड़ रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी ने मोदी के अच्छे कामों पर एक वीडियो तैयार किया है, जिसका शॉर्ट वर्जन फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के इंटरवल के दौरान कई सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है।
‘मेरा देश है महान, मेरा देश है जवान’ टाइटल वाले इस वीडियो में मोदी की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया गया है, लेकिन इसमें कुछ भयंकर गलतियां कर दी गई हैं। दरअसल वीडियो में कुछ ऐसे फोटोशॉप्ड विजुअल हैं जिसका मोदी और भारत से कोई लेना-देना ही नहीं। वीडियो में दिखाए गए इस घालमेल की ओर इशारा किया गया है सैंडी (संध्या रमेश) नाम की एक लड़की के ट्विटर हैंडल से। उन्होंने ऐसी 11 चीजों की लिस्ट तैयार की है जो विडियो में हैं।
video Source: https://www.youtube.com
इस लिंक पर क्लिक करके देखिए मोदी की तारीफ में इस वीडियो में फोटोशॉप का इस्तेमाल कर कौन-कौन सी 11 भयंकर गलतियां की गईं हैं।
1. विडियो में जिस एक्सप्रेस-वे को देखकर आपका दिल बाग-बाग हो उठता है वह दरअसल हमारे देश में नहीं बल्कि दुबई में है।
2. यह भारत का नहीं, बल्कि अमेरिकी एयरफोर्स टॉमकैट फाइटर है।
3. यह वह इंटरनेशल बिजनेस सेंटर है जो मॉस्को में है।
4. यह जापान का HTV-3 स्पेसक्राफ्ट है।
5. यह नासा का अटलांटिस स्पेस शटल है, जिससे नासा का लोगो फोटोशॉप्ड कर हटा दिया गया है।
6. यह विश्व की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित साइकिल प्रतियोगिता टूर डे फ्रांस का नजारा है।
7. यह कैलिफोर्निया के सोलर पैनल और विंड टर्बाइन्स की तस्वीर है।
8. यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है। अब आप यहां शेर को रख दीजिए और कहिए, ‘कमाल है मोदी का’।