ऑस्ट्रेलिया में हिन्दुओं की बढ़ती आबादी को देखते हुए यहां एक दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह दुर्गा मंदिर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में बनाया गया है। यह मंदिर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इस मंदिर के निर्माण का कार्य पिछले 5 साल से चल रहा था जो अब जा कर पूरा हो गया है। सुनने में आया है कि 30 नवंबर को इस मंदिर के कपाट हमेशा के लिए खोल दिए जाएंगे।
Image Source: http://asiancorrespondent.com/
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 में 132800 से बढ़कर 2014 में 397200 हो गई है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा है कि ‘यह मंदिर आने वाली पीढ़ी को हिंदू आध्यात्मिकता, अवधारणाओं और परंपराओं के बारे में बताएगा।’ इस मंदिर को खोलने से पहले आतिशबाजी के कार्यक्रम का इंतजाम किया गया है, जो कि सात दिन तक चलेगा। वैसे तो इस कार्यक्रम की शुरूआत 24 नवंबर से कर दी गई है।