देश विदेश में हर दिन किसी न किसी विस्फोट की खबर आती रहती है। बीते शुक्रवार को देर रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब से भी विस्फोट होने की खबरें आ रही हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए रोमानिया के गृह मंत्री गैबरियल ऑप्रेय ने बताया कि इस विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई और 145 व्यक्ति घायल हो गए। उन्होंने इस बात की भी सूचना दी कि यह विस्फोट एक क्लब में हुआ था।
Image Source: http://static2.businessinsider.com/
सुनने में आया है कि उस दिन क्लब में कोई रॉक कॉन्सर्ट हो रहा था, जिस कारण क्लब में आम दिनों की तुलना में काफी ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि क्लब में यह ब्लास्ट स्पार्क के कारण हुआ और पूरे क्लब में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में अधिकतर टीनएजर्स ही हैं। ज्यादातर घायल लोगों के शरीर जले हुए हैं। घायलों को तुरन्त ही पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घटनास्थल पर दमकल के कर्मचारी भी पहुंच गए थे।