अपने स्टारडम और बैनर को संजय लीला भंसाली के बैनर से ऊपर मानने वाले किंग खान ने अपनी आगामी फिल्म दिलवाले को बाजीराव की टक्कर में 18 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। पहले खबरें आ रही थी कि 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘बाजीराव मस्तानी’ के एक सप्ताह बाद शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ आने वाली थी। जिसका पता चलते ही बाजीराव मस्तानी के एक वितरक ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा के मालिक के आगे शर्त रख दी कि बाजीराव मस्तानी को दो सप्ताह तक चलाना होगा जिससे दिलवाले को सिनेमाघर नहीं मिले।
Image Source: www.navratriwishessms.
देश में कई छोटे शहर और गांव ऐसे हैं जहां सिर्फ एकमात्र ही सिनेमाघर या अच्छा सिनेमाघर है। ऐसे में शाहरुख की फिल्म को सिनेमाघर नहीं मिलते। कहा जा रहा है कि इससे शाहरुख का ईगो काफी हर्ट हो गया। जिसके चलते उन्होंने बाजीराव की रिलीजिंग के दिन ही दिलवाले रिलीज करने का फैसला किया।
Image Source: http://i.ytimg.com/
शाहरुख की इस घोषणा से बेशक भंसाली खेमे में खलबली मच गई हो, लेकिन शायद कहीं ना कहीं उन्हें शाहरुख से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वहीं, किंग खान भी मान कर बैठे थे कि भंसाली अपनी फिल्म को आगे-पीछे कर लेंगे, लेकिन वे भी अब जिद पर अड़ गए हैं। अब दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।
माना जा रहा है कि किंग खान ने ऐसी रणनीति बनाई है कि उनकी दिलवाले, बाजीराव मस्तानी से ज्यादा व्यवसाय करें। अगर सिनेमाघर की बुकिंग का छोटा सा मसला नहीं होता तो शाहरुख की फिल्म 25 दिसम्बर को रिलीज होती और भंसाली की फिल्म को एक सप्ताह खाली मिलता और ये वर्ष 2015 की सबसे बड़ी टक्कर नहीं होती।