मलेशिया में वैसे तो हर चीजें अनोखी ही होती हैं पर अभी हाल ही में एक और अनोखी बात सामने आई है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। सूत्रों से पता चला है कि मलेशिया में रविवार को पहली इस्लामिक एयरलाइंस ‘रयनी एयर’ लॉन्च की गई है जो इस्लामिक नियमों के मुताबिक चलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=N0n7U71-8C0
Video Source: https://www.youtube.com
इस एयरलाइंस के सारे विमान नमाज अदा करने के बाद ही उड़ान भरेंगे। यही नहीं इनमें काम करने वाली एयरहोस्टेस भी हिजाब में होंगी और इसमें शरीयत के सारे नियमों का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस एयरलाइन की पहली उड़ान क्वालालाम्पुर से पर्यटक स्थल लंकावी तक की थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे। वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि इस उड़ान में पूरी तरह हलाल मीट ही परोसा जाएगा। इसके अलावा इस्लामी परंपरा के मुताबिक शराब पर कड़ा प्रतिबंध रहेगा।
Image Source: http://zilzarlife.com/
मीडिया से बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जफर जमहारी ने कहा है कि ‘ये ऐसी पहली मेलेशियन एयरलाइंस है जो शरिया के नियम-कायदों को मानने वाली है। हमें इस पर गर्व है। समय के साथ शरिया का स्वरूप काफी बदला है।’ वैसे दुनिया में इसके अलावा भी शरीयत के तौर-तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेज हैं, जिनमें रॉयल ब्रूनेई एयरलाइंस, सऊदी अरबियन एयरलाइंस व ईरान एयरलाइंस शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक रयानी एयरलाइंस के अलावा ब्रिटिश कंपनी फिर्नास एयरवेज भी शरीयत फ्रेंडली विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में है।