जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म रॉकी हैंडसम का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म के टीज़र को देख कर ऐसा लगता है कि यह एक एक्शन फिल्म है, लेकिन इस बारे में फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम का कहना है कि यह फिल्म एक छोटी बच्ची और एक आदमी के बीच भावनात्मक रिश्ते की कहानी है।
निशिकांत कामत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। दरअसल इस फिल्म की कहानी एक 7 साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किडनैप हो जाता है। जिसके बाद इस बच्ची को वापस लाने की जिम्मेदारी जॉन अब्राहम पर सौंपी जाती है। इसलिए यह एक भावात्मक फिल्म है जिसमें एक्शन सींस की भी भरमार नज़र आएगी।
Video Source: https://www.youtube.com/
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा कि “अगर एक्शन सींस में भावनाओं की मदद ना ली जाए तो फिल्म असरदार नहीं रहती। यह फिल्म एक बच्ची और एक व्यक्ति के बीच भावनात्मक रिश्ते की कहानी है”। इस फिल्म के लिए जॉन ने मार्शल आर्ट के अलग-अलग तरीकों की ट्रेनिंग ली है। “जॉन ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने एक विशेष तरह के चाकू को विभिन्न तरीके से चलाने का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने बताया कि चाकू के साथ अभ्यास करना सरल नहीं होता, उन्होंने थाईलैंड में इसकी ट्रेनिंग ली थी। इतना ही नहीं उन्होंने एकीडो व हपकीडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है”।
Image Source: http://celebritynews.io/
फिल्म के नाम के बारे में जॉन ने बताया कि “फिल्म में बच्ची उन्हें हैंडसम कह के बुलाती है, लेकिन रॉकी उनका कोड नाम है। इसी वजह से इस फिल्म का नाम रॉकी हैंडसम रखा गया है”। उन्होंने इससे पहले डायरेक्टर निशिकांत कामत के साथ फिल्म फ़ोर्स में काम किया था। जॉन ने कहा कि “इस फिल्म के जरिये वह दर्शकों पर अपना जादू चलाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह फ़ोर्स से पांच गुना अधिक बेहतर फिल्म बनाना चाहते थे। उनकी फिल्म रॉकी हैंडसम के एक्शन सींस दूसरी फिल्मों से अलग है”। इस फिल्म में मॉडल नतालिया कौर और श्रुति हसन भी हैं। 25 मार्च को यह फिल्म बड़े परदे पर प्रदर्शित होगी।