कंगारुओं को उसके मांद में हराने का दम रखती है टीम इंडिया

-

अगले महीने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जाहिर सी बात है कि क्रिकेट प्रेमियों पर क्रिकेट का फीवर सिर चढ़कर बोलने वाला होगा। हो भी क्यों ना, यह मैच इतना जबरदस्त जो होने वाले है। आखिर कंगारुओं से उन्हीं की धरती पर मुकाबला करना आसान काम थोड़े ही है। जिसके चलते भारत के पूर्व कप्‍तान और भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफें की हैं। कपिल ने कहा है कि टीम इंडिया में ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर हराने का दम है।

आपको बता दें कि क्रिकेटर कपिल देव सहित स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस दौरे पर भारत को जीत का प्रमुख दावेदार बता रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी बेहद मजबूत टीम है और आसानी से हार मानने वाली नहीं है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए कंगारुओं को उसके मांद में हराने का ये अच्‍छा मौका है और टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए अच्‍छा अभ्‍यास साबित होगा।

Kapil_DevImage Source: http://media.newindianexpress.com/

इस दौरान कपिल देव ने विश्व विजयी टीम को हराने के लिए टीम इंडिया को टिप्‍स भी दिए हैं। कपिल का कहना है कि कप्तान को अपने गेंदबाजों को बताना चाहिये कि पहले 15 ओवर में कम से कम वह तीन विकेट लें। कपिल ने टी-20 में युवराज सिंह की वापसी का स्‍वागत भी किया। उन्‍होंने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्‍हें भीड़ जुटाने वाला खिलाड़ी बताया। कपिल ने कहा कि युवराज सिंह रोमांचक क्रिकेटर हैं। वह दर्शकों को खींचने में माहिर हैं जैसे जान मैकेनरो और डिएगो माराडोना थे। लोगों में उन्हें देखने की दिवानगी इस कदर है कि लोग उन्हें खेलते देखने आते हैं।

वहीं, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को टी 20 विश्व कप तक कप्तान बनाये जाने के फैसले का भी स्वागत किया। कपिल ने विराट कोहली के रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि विराट के पास बल्लेबाजी होते हुए भी उनका तेज गेंदबाजों वाला रवैया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता विराट के चेहरे पर झलकनी चाहिये। हालांकि अतीत की टीमों में वह तेवर नहीं थे, लेकिन इसकी शुरूआत सौरव गांगुली ने की और बंगाली होने के बावजूद वह काफी आक्रामक थे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments