आपने बहुत से स्कूल देखें ही होंगे, पर क्या आपने कभी किसी ऐसे स्कूल को देखा है जिसमें टीचर हेलमेट पहनकर बच्चों को पढ़ाते हों? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्कूल से रूबरू करा रहें हैं जहां के टीचर्स बच्चों को हेलमेट पहन कर पढ़ाते हैं। आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व ही बिहार के एक ऐसे सरकारी दफ्तर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी, जहां के कर्मचारी हेलमेट पहन कर काम करते थे। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर हो रही है। इसमें एक स्कूल के कुछ टीचर्स बच्चों को हेलमेट पहन कर पढ़ाते नजर आ रहें हैं।
Image Source:
आपको हम बता दें कि हेलमेट लगाकर बच्चों को पढ़ाते टीचर्स की यह तस्वीर भारत के तेलंगाना के मेदक जिले के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल की है। हेलमेट लगाकर पढ़ाने के पीछे का कारण है स्कूल की जर्जर बिल्डिंग। स्कूल की बिल्डिंग को सही कराने के लिए स्कूल के टीचर्स ने पिछले 3 वर्षों से लगातार शिकायत की, पर अभी तक स्कूल की बिल्डिंग को सही कराने का कोई ठोस निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा नहीं लिया गया हैं। इसी वजह से शिक्षक वर्तमान में बच्चों को हेलमेट लगाकर पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। हालात यह है कि स्कूल के टीचर्स सिर्फ क्लास रूम में ही नहीं, बल्कि स्टाफ रूम तक में हेलमेट लगाकर बैठते हैं। टीचर्स का कहना है कि “जिस हालात में यहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है उस हिसाब से इसकी शिक्षण संस्थान कि मान्यता ही रद्द कर देनी चाहिए।” वर्तमान में सरकार डिजिटल इंडिया और ई-लर्निंग को प्रोत्साहन दे रही है, पर आज जरूरत सबसे ज्यादा इस बात की है कि शिक्षा और शिक्षण संस्थानों की जो बुनियादी जरूरतें हैं उनको सरकार द्वारा पूरा किया जाए। इसके बाद ही भारत के विकास की संभावनाएं बनती नजर आएंगी।