भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है यह लंगूर, लोग लाइन लगाकर लेते हैं आशीर्वाद

0
1560
भगवान हनुमान

 

आज तक आपनृ बहुत से बंदर या लंगूर देखें ही होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसे लंगूर के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जिसको लोग भगवान हनुमान के प्रतीक रूप में देखते हैं। जी हां, यह लंगूर वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। लोग इस लंगूर के सामने लाइन लगाकर आशीर्वाद लेते हैं। आपने अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली का वह डायलॉग जरूर सुना होगा, जिसमें वह कहते हैं कि “हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।”

भगवान हनुमानImage Source:

इस लंगूर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह लंगूर जहां बैठ जाता है वहीं पर मंदिर सा महौल बन जाता है। मतलब उस स्थान पर ही भगवान हनुमान के भक्तों की भीड़ लग जाती है। कोई इस लंगूर पर प्रसाद चढ़ाता नजर आता है, तो कोई हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेता नजर आता है। इस वातावरण में यह लंगूर भी लोगों को अपना हाथ उठा-उठाकर आशीर्वाद देता है। लोगों की मान्यता है कि यह लंगूर भगवान हनुमान का मुख्य प्रतिनिधि है और इसको भगवान हनुमान का आशीष प्राप्त है। यही कारण है कि सभी उम्र के लोग इस लंगूर के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आते हैं। वर्तमान में “पानागढ़ अपडेट” नामक एक फेसबुक पेज पर इन लंगूर महाराज का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें यह लंगूर महाराज लोगों को आशीर्वाद देते नजर आ रहें हैं। पानागढ़ वैसे तो पश्चिम बंगाल की एक जगह है, पर यह वीडियो किस स्थान का है, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वर्तमान में लंगूर महाराज की इस वीडियो को फेसबुक पर 5 लाख 65 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब यह तो पता नहीं कि यह लंगूर भगवान हनुमान का प्रतिनिधि है अथवा नहीं, पर इतना जरूर है इसमें भी इंसानों के जैसी ही संवेदना है और इंसानों के प्रति स्नेह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here