पिछले हफ्ते बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन का जन्मदिन था। अपने बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने अपने दोस्तों और जानने वालों के लिए एक ख़ास और शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। शाहरुख़ खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अमीषा पटेल और करन जौहर जैसे कई बड़े सितारे इस पार्टी में मौजूद थे, लेकिन हर कोई यह जानना चाहता था कि ऋतिक की बर्थडे पार्टी में उनकी एक्स वाइफ सुज़ैन क्यों शामिल नहीं हुई। इतना ही नहीं ऋतिक की पार्टी में अर्जुन रामपाल भी नहीं नज़र आए।
 Image Source:
Image Source:
पिछले काफी समय से सुजैन और अर्जुन रामपाल के अफेयर की ख़बरें सुनने में आ रही थीं। ऋतिक और उनकी एक्स वाइफ की तलाक की वजह भी अर्जुन रामपाल को माना गया था। सुजैन और ऋतिक ने साल 2013 में तलाक ले लिया था, लेकिन इस बारे में सुजैन और अर्जुन रामपाल हमेशा चुप ही रहे और दोनों ने इस तरह की बातों को गलत बताया।
 Image Source:
Image Source:
सुजैन ऋतिक की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं पहुंची थीं इस बात का खुलासा सुजैन ने खुद ही कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस पार्टी में इनवाइट ही नहीं किया गया था, तो वह पार्टी में कैसे जा सकती थीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह और ऋतिक एक-दूसरे को बर्थडे पार्टी में इनवाइट नहीं करते, लेकिन एक-दूसरे के लिए अच्छे की कामना करते हैं।
 Image Source:
Image Source:
उन्होंने कहा कि उनका और ऋतिक का बहुत अच्छा रिश्ता है। हम दोनों पैरेंट्स हैं, हमारे बच्चे हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि वह दोनों ना सोशल इवेंट्स पर साथ जाते हैं और ना ही अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं।
