जिया खान की आत्महत्या के मामले में आज CBI ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है। अभिनेत्री जिया खान की मृत्यु 3 जून 2013 को हुई थी। जिया खान अपने जुहू स्थित घर पर मृत पायी गई थी। इस मामले में बॉलीवुड दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे अभिनेता सूरज पंचोली आरोपी हैं।
Image Source: http://media2.intoday.in/
इस पूरे मामले पर जांच की स्थिति को जानने के लिए एक सत्र अदालत ने CBI को आदेश दिए थे। कोर्ट जानना चाहता था कि पिछले साल बम्बई हाई कोर्ट ने CBI को जो जांच के लिए आदेश दिए थे, उस पर अभी तक क्या कार्यवाई की गई है। विशेष महिला अदालत की जज एएस शिंदे ने 18 नवंबर को कहा था कि जांच एजेंसी ने तफ्तीश पूरी कर ली है लेकिन ‘‘अभी तक चार्जशीट दायर नहीं की गई है।’’ जिसके बाद जिया खान की आत्महत्या के मामले में आज CBI ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है।
Image Source: https://www.thecalmzone.net
जिया खान एक अमेरिकी नागरिक थी। जिस समय उन्होंने आत्महत्या की उस समय वह अपने मुंबई के जुहू स्थित बंगले में मौजूद थी। सूरज पंचोली और जिया खान के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। मौके से बरामद हुए छह पन्नों के पत्र के आधार पर पुलिस ने बाद में सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था। तब से अभी तक जिया खान की आत्महत्या की गुत्थी उलझी हुई है।