अभिनेता अमिताभ बच्चन वैसे तो कई प्रकार के सामाजिक प्रचार वाले विज्ञापन करते ही रहते हैं, पर इनकी पुरानी फिल्मों के पोस्टर भी आजकल “स्वच्छता अभियान” में विशेष योगदान दे रहें हैं। जी हां, इनकी फिल्मों के पोस्टर्स आज “स्वच्छता अभियान” में अपना अहम रोल निभा रहें हैं, आइए अब आपको बताते हैं की कहां हो रहा है ये सब।
image source:
वाराणसी को तो आप जानते ही होंगे, उत्तर प्रदेश में स्थित इस वाराणसी को काशी के नाम से भी जाना जाता है। इसी को भगवान भोलेनाथ की नगरी तथा विश्व का सबसे प्राचीन शहर माना जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि इसी काशी को स्वच्छ करने के लिए अब “वाराणसी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन” सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स का सहारा ले कर और लोगों से काशी यानी वाराणसी को स्वच्छ बनाने का आग्रह कर रहा है। इन पोस्टर्स की खास बात यह है कि ये सभी पोस्टर्स हालांकि पुराने ही आवरण में हैं पर इन पर स्वच्छता संदेश लिखे गए और वो भी इन पोस्टर्स से मिलते-जुलते शब्दों से ही, यही कारण है कि ये पोस्टर्स वर्तमान में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहें हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वाराणसी में अमिताभ के बहुत से फैंस हैं और जब भी अमिताभ कुछ कहते हैं तो यहां के लोग उनकी बात पर काफी ध्यान देते हैं, इसलिए वाराणसी की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के लोगों को लगता है कि अमिताभ के पोस्टर्स पर स्वच्छता संदेश देने से लोगों पर अच्छा और व्यापक प्रभाव पड़ेगा, इसलिए अब वाराणसी में अमिताभ के पोस्टर्स का सहारा लिया जा रहा है।