आज के समय में एक-दूसरे से बात करना बहुत ही आसान हो गया है और आज के भागदौड़ वाले जीवन में यह बहुत जरूरी भी है। इस जरूरत को आज के समय में सबसे ज्यादा मोबाइल पूरा कर रहा है। मोबाइल की बात करें तो सामान्यतः हम कॉलिंग और मैसेजिंग के थ्रू ही अपनी बात करते हैं। मोबाइल में आज के समय में बहुत से ऐसे ऐप्स आ गए हैं जो अपने यूजर्स को कई प्रकार सुविधायें मुहैया कराती हैं। इन ऐप्स में से कुछ ऐसे भी हैं जो आपको इस प्रकार के मैसेज करने की सुविधा देते हैं जो कुछ समय बाद खुद डिलीट हो जाते हैं। आज हम आपको इसी प्रकार के मैसेज करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
1- काबूम
Image Source: http://images.jagran.com/
इस ऐप की मदद से आप अपने मैसेज पर टाइमर सेट कर सकते हैं। आपके लगाए गए टाइमर का समय पूरा होने के बाद मैसेज खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा। यह काबूम ऐप आपको एप्पल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आसानी से मिल जाएगा। यदि आप चाहें तो संख्या भी अपने टाइमर पर सेट कर सकते हैं कि इतनी बार लोगों के देखने के बाद मैसेज डिलीट हो जाएगा।
2- विकर
यह ऐप भी काबूम के जैसा ही है। इससे आप क्लाउड में सेव की गई फाइल भी शेयर कर सकते हैं, लेकिन यदि आप यह ऐप इस्तेमाल करते हैं तब आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।
3- इंस्टाग्राम
Image Source: http://images.jagran.com/
यदि आप अपने डाले फोटोज को यूं ही हटाना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेलीग्राम के “सीक्रेट चैट” ऑप्शन का इस्तेमाल कर के अपने फोटोज और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं।
4- क्लिपचैट
यदि आप चाहते हैं कि कई लोगों को एक साथ फोटो भेजा जाए और वह कुछ समय बाद खुद ही डिलीट हो जाए तो आप “क्लिपचैट” का यूज कर सकते हैं।