हम जानते हैं कि अब तक ऐसा होता आया है कि बच्चे एग्जाम देते हैं और बाद में शिक्षक एग्जाम शीट को चेक करके नतीजे सुनाते हैं, लेकिन गुजरात के स्कूल में कुछ ऐसा हुआ जो कि काफी अजीबो गरीब है। दरअसल यहां एक छात्र ने खुद ही अपना एग्जाम पेपर चेक करना शुरू कर दिया।
छात्र का नाम हर्षद सारविया बताया जा रहा है और यह छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता है। हर्षद पर यह इल्जाम है कि उसने खुद अपने इकोनॉमिक्स के एग्जाम की कॉपी चेक की और फिर उस शीट को टीचर के पास जमा करवा दिया। यह बताया जा रहा है कि हर्षद एग्जाम में लाल स्याही का पेन लेकर आया था, जिसके बाद उसने अपना पेपर चेक पर खुद को 100 में से 100 नंबर दे डाले।
Image Source:
हर्षद ने अर्थशास्त्र और भूगोल दोनों के पेपर्स को खुद ही चेक किया। जहां भूगोल में उसने खुद को 100 में से 34 अंक दिए, वहीं अर्थशास्त्र में उसने खुद को 100 में से 100 अंक दे दिए। शिक्षकों ने चेकिंग के दौरान उसकी चालाकी पकड़ ली। गुजरात के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
Image Source:
गुजरात के बोर्ड के सेक्रटरी जीडी पटेल ने कहा कि इस छात्र को किसी भी एग्जाम में नहीं बैठाया जाएगा और इस बच्चे की कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा।