अजब- गजब चुटकुले

0
1384

 इस्त्री है क्या?
एक दिन पड़ोस को छोरो आ के पड़ोसी चाचा सु बोल्यो:
“रे चाचा…. थारी इस्तरी दे दे”
चाचो आपकी लुगाई की ओर इसारो करके बोल्यो:
“ले जा… वा बैठी।।”
छोरा चुप चाप देखन लाग्यो और बोल्यो..
“चाचा यो नहीं.. कपड़े हाली चाए।।”
चाचो बोल्यो:
“रे बावला, या तने बगैर कपड़ा की दीखे है के।।”
छोरा गुस्सा में चीख्यो
“रे चाचा.. तू बावलो ना बन.. करंट ह़ाली इस्त्री चाए.. करंट हाली…”
चाचो भी उछलकर बोल्यो,
“बावली पूंछ…. हाथ तो लगा के देख..
करंट ना मारे, फेर बात करिए!!!” 😀 😛😀 😛😀 😛
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

2. 2015 के तीन सबसे बड़े सवाल
2015 बड़ी ही शांति के साथ गुजर गया…
परन्तु हमारे सामने तीन बड़े सवाल छोड़ गया बिना जवाब दिए!
1. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..?
2. सलमान खान की कार कौन चला रहा था..?
3. इंद्राणी के कितने पति थे..?
उत्तर: इस प्रकार हैं…
सलमान की गाड़ी इन्द्राणी चला रही थी।
ये बाहुबली ने देख लिया था और ये वो किसी को नहीं बता दे इसलिए कट्टपा ने बाहुबली को मारा…
क्योंकि कट्टपा इन्द्राणी का 7वां पति था।😀 😛😀 😛😀 😛

3. दो औरतों की कहानी
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई…
पहली: कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?
दूसरी: ज्यादा ठण्ड लगने के कारण और तुम्हारी?
पहली: हाई ब्लड प्रेशर के कारण
बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था। एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं।
मैं फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं…
दूसरी: फिर क्या हुआ?
पहली: खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, तहखाने में, पर्दों के पीछे, गार्डेन
में यहां तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली।
मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई…
दूसरी: काश !!! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिन्दा होते…
😀 😛😀 😛
…………………………………………………………………………………………………………………………………
4. ख़ुशी के वो 3 शब्द
प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो।
सब पुस्तकें पलटने लगे
“मैंने लिखा “पत्नी पीहर गई”
भाई साब…
आयोजकों ने मुझे स्टेज तक उठा के ले जाकर सम्मान किया और बैंड बाजे से घर तक छोड़ कर गए।

😀 😛😀 😛😀 😛

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here