जहां तक ब्रांड की बात है ब्रांड और कुछ नहीं होता है सिर्फ कंपनी की अपनी एक पहचान होती हैं कुछ ब्रांड ऐसे भी है जो की कई कंपनियों के उत्पादों की पहचान बन गए हैं जैसे आज हम दन्त मंजन लेने जाते हैं तो दुकान वाले से यही कहते है की कोलगेट दे दीजिये पर क्या कभी आपने सोचा है की किसी भी ब्रांड का नाम आखिर कैसे बनाया जाता है और आज के मशहूर ब्रांड्स के नाम किस प्रकार से बनें हैं यदि नहीं तो पढ़िए हमारा यह रोचक आलेख।
आइये देखते हैं की मशहूर ब्रांड्स के नाम किस प्रकार से रखे गए हैं।
1- नाईक –
Image Source :http://www.firkee.in/
इसका नाम एक ग्रीक देवी के नाम पर पड़ा है जो की विजय की देवी मानी जाती हैं और इस ब्रांड का चिन्ह उनकी उड़ान का प्रतीक है।
2- कोका कोला –
Image Source :http://www.firkee.in/
असल में इस पेय पदार्थ की मुख्य सामग्री कोला बेरिज और कोकोकी पत्तियां है इसलिए ही इसको कोको कोला नाम दिया गया है।
3- पेप्सी –
Image Source :http://www.figadvertising.com/
एक पाचक एंजाइम “पेप्सिन” से इसका नाम लिया गया है, हालांकि यह पेप्सी में नहीं होता है।
4- गूगल –
Image Source :http://www.firkee.in/
यह ब्रांड शब्द ‘Googol’ से बना है। इसका मतलब है 1 से बाद में 2 जीरो। असल में कंपनी का सपना असीमित लोगों को जानकारी देना था इसलिए यह नाम ‘Googol’ से बनाया गया था।
5- एडिडास –
Image Source :http://www.firkee.in/
इस ब्रांड का नाम इसके मालिक और निर्माता अडोल्फ डैस्सलर के नाम पर रख गया है असल में अडोल्फ का उपनाम एड़ी था।
6- अमेज़न –
Image Source :http://www.firkee.in/
इस ब्रांड के मालिक सीईओ जैफ बेजोस अपनी इस कंपनी का नाम A शब्द से शुरू होने वाला ही रखना चाहते थे और वो चाहते थे की उनकी कंपनी में दुनिया का हर सामान बिके इसलिए उन्होंने इसका नाम चुनने के लिए उन्होंने सबसे बड़ी नदी का नाम चुना।
7- सोनी –
Image Source :http://www.firkee.in/
इस ब्रांड का नाम लैटिन शब्द ‘Sonus’से लिया गया है जिसका अर्थ होता है आवाज।
8- वोडाफोन –
Image Source :http://www.firkee.in/
इसका मतलब आसान शब्दों में हैं VOice, DAta & teleFONE…..
9- वर्जिन –
Image Source :http://www.firkee.in/
असल में इस ब्रांड का नाम एक महिला ने रिचर्ड ब्रेनसन को बताया था और इसकी सारी टीम बिजनेस की दुनिया में नई थी।
10- नीविया –
Image Source :http://www.firkee.in/
लैटिन शब्द ‘Niveus’ से यह बना है जिसका अर्थ होता है बर्फ जैसा सफ़ेद।