उत्तराखंड मे अाकाश से बरसे पत्थर, जानें कैसे

0
285

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, देवभूमि यानी देवताओं की भूमि परंतु वर्तमान हालात देखकर ऐसा नही लगता है, उत्तराखंड मे कही बादल फट रहें हैं तो कहीं पर पत्थर बरस रहे है ओर कहीं बाढ़ अा रही हैं। कुल मिलाकर वर्तमान मे उत्तराखंड के हालात वर्तमान मे कयामत के जैसे होते जा रहें हैं। जानकारी के लिए यह भी बता दे की उत्तराखंड मे वर्तमान मे पहाड़ टूट कर गिरने की भी बहुत खबरे अा रही हैं, पहाड़ टूटने से पहाड़ के पत्थर ऊचाई से गिरने पर नीचे बसे गाव तथा खेतों को बहुत हानि पहुचा रहें हैं। इन पत्थरों को देखकर ऐसा लगता है की जैसे अाकाश से पत्थर जमीन पर बरसे हो।

Stones fall from the sky in uttarakhand 1Image Source:

इसी कारण से चारधाम यात्रा भी लगातार 3 दिन से बाधित रही है, हालाकी मलबे को हटाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। रुद्रप्रयाग ओर बद्रीनाथ के मार्गो पर भी बड़ी संख्या मे बारिश के बाद पहाड़ टूट कर गिरे थे। गौरीकुंड के बीच केदारनाथ राजमार्ग तथा सोनप्रयाग मार्ग भी इस कारण से वंद हो गया था। वर्तमान मे पिथौरागढ़ तथा चमोली अादि जिलों मे राहत ओर बचाव कार्य चल रहा है, इन स्थानों की हालत बादल फटने के बाद मे काफी सोचनीय हो गई थी। इन स्थानों पर मलवा काफी ज्यादा है ओर अब तक मलवे मे मिले शवों की संख्या 16 हो गई है लेकिन अभी गंगोत्री तथा यमनोत्री मार्ग अाने तथा जाने के लिए खुले हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here