एनर्जी का लेवल बनाए रखने के लिए शरीर में सभी पोषक तत्व पहुंचना बेहद जरूरी है। एनर्जी का लेवल हमारे खाने से जुड़ी आदतों पर भी निर्भर करता है। इसी कारण दिन की शुरूआत कभी भी खाली पेट नहीं करनी चाहिए। खाली पेट होने के कारण दिमाग के सोचने की शक्ति भी प्रभावित होती है। जिसके चलते काम पर फोकस नहीं हो पाता है। रोजाना सभी को अपने लिए भी थोड़ा समय जरूर निकाल लेना चाहिए। जिससे दिनभर के बिजी शेड्यूल को पूरी एनर्जी के साथ बिताया जा सके। इसके लिए लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। यहां हम आपकी मदद करते हुए आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं, जिससे आप दिनभर एनर्जी से फुल रह सकते हैं।
अपनी मॉर्निंग करें प्लान-
हर दिन सुबह उठते ही अपने लिए थोड़ा वक्त जरूर निकालें। इस समय आप कोई फिजिकल एक्टिविटी करें जैसे योग, वॉक, जॉगिंग, डांस या ट्रैम्पोलिन। इस समय में अपनी पसंदीदा फिजिकल एक्टिविटी करें, जिससे आपको खुद रिलेक्स और एनर्जेटिक फील हो। कुछ दिनों के बाद ही आप महसूस करेंगे कि आपकी शारीरिक क्षमता में एकाएक वृद्धि हो रही है।
Image Source: http://s3.amazonaws.com/
सही नाश्ता सबसे जरूरी-
पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए जरूरी है कि सही नाश्ता ग्रहण करें। जिसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन, फ्लूइड और फ्रूट्स शामिल हों। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के अनुसार फ्रेश फ्रूट खाने से शरीर को ताकत मिलती है।
Image Source: http://wearandcheer.com/
हर चीज़ के लिए अलग वक्त-
सुबह ही पूरे दिन को प्लान करने की कोशिश करें। अपने कामों को अपनी सहूलियत के अनुसार करें। पहले आसान काम को लें फिर बाद में मुश्किल करें। कभी कभार ऐसा करने से भी आपके काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता, तो ऐसे में आप प्लान को चेंज करें और मुश्किल काम पहले और बाद में आसान करें। इससे आपकी एनर्जी का बैलेंस बना रहेगा।
Image Source: http://media2.onsugar.com/
कुछ समय काम से दूर रहें-
लगातार काम करते रहने से भी शरीर के एनर्जी लेवल पर बुरा असर पड़ता है। काम में बोरियत व थकान महसूस होने पर कुछ देर का ब्रेक ले लें। इससे काम पर फोकस बना रहेगा। शरीर का एनर्जी लेवल हमेशा एक जैसा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप काम से शॉर्ट ब्रेक लेते रहें। इससे आप फ्रेश महसूस करेंगे।
Image Source: http://i.imgur.com/
आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। शरीर के स्वस्थ रहने से ही आप किसी भी काम को अपनी पूरी क्षमता के साथ कर सकेंगे। इसलिए आप अपना मुल्य जरूर पहचानें और काम के ही बारे में टेंशन लेना छोड़ दें।