दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता के झंडे गाड़ने वाली डब्लूडब्लूई की फाइट का आज दिल्ली में आगाज किया जाने वाला है। इस फाइट श्रंखला के दिवाने पूरी विश्व में हैं। रेसेलमिनया की फाइट श्रंखला का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कारण अब दुनिया भर के डब्लूडब्लूई प्रेमियों की नगाहें इस बार भारत की ओर लगी हुई हैं। इस फाइट श्रंखला को आज शाम इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू किया जाने वाला है।
Image Source:
भारत सहित दुनिया भर के लोगों के लिए डब्लूडब्लूई इस बार अपनी रेसलिंग फाइट को दिल्ली में आयोजित करने जा रहा है। इस लाइव रेसलिंग फाइट में डब्लूडब्लूई की ओर से कई रोमांचकारी फाइट की जाएगी। इस फाइट के लिए डब्लूडब्लूई ने पहले ही घोषणा कर दी थी। आज शाम को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शाम सात बजे से इस फाइट का धमाकेदार आगाज किया जाएगा। इस फाइट में डब्लूडब्लूई की ओर से कई बड़े रेसलरों को रिंग के अंदर उतारा जाएगा।
Image Source:
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की इस फाइट श्रंखला में केवल दो दिनों का ही कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें पहले दिन यानि कि आज नौ फाइट और दूसरे दिन यानि की कल 16 तारीख को दस फाइट रखी गई है।
इस फाइट श्रंखला का आगाज वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेंगस और बिग शॉ की शानदार फाइट से शुरू होगा। इस बार भारत के हरियाणा क्षेत्र के सतेंद्र डागर भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। सतेंद्र डागर की फाइट रेसलर चाद गबले के साथ होगी।
इस इवेंट में पहले जॉन सीना का नाम भारत आने के लिए आगे आ रहा था, परन्तु अचानक जॉन सीना को अपने कंधे की चोट के लिए बर्मिंघम जाना पड़ गया। ऐसे में अब जॉन सीना की जगह पर ही रोमन रेंगस को फाइट में उतारा जा रहा है।
Image Source:
पहले दिन का फाइट कार्यक्रम-
बिग शॉ और रोमन रेंगस
ब्रॉय व्याट और डिमॉन केन
न्यू डे और द उसॉस
रूसोव और रेबैक
समर रे और चार्लोट
जेसन जॉर्डन और लवप्रीट
चाद गबले और सतेंद्र डागर
डैरेन यॉन्ड टिट्स और औ नेल
डोल्फर के साथ टाइलर ब्रीज या समर की फाइट होगी।