आज तक हम सभी ने स्पाइडर मैन को किस्से और कहानियों में ही देख और सुना है। स्पाइडर मैन के किरदार की कल्पना ही की जा सकती है। लेकिन इस किरदार के ऊपर हॉलीवुड में कई सफल फिल्मों का निर्माण हो चुका है। जिसको सभी ने खुब पंसद भी किया है। सोचिए अगर स्पाइडर मैन आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे। आपको बता दें कि एक यूनिवर्सिटी में आता हैं स्पाइडरमैन और बच्चों को पढ़ाता भी है। इस स्पाइडर मैन की क्लास में हर बच्चा पढ़ना चाहता है।
Image Source:
आज हम आपको स्पाइडर मैन के विषय में बताने जा रहें हैं। मैक्सिको की नेशनल ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी में बच्चों को पढ़ाने के लिए आता है स्पाइडर मैन। यह स्पाइडर और कोई नहीं बल्कि इसी यूनिवर्सिटी का ही एक शिक्षक है। कंप्यूटर साइंस के टीचर ने अपने क्लास के बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुए खुद को स्पाइडर मैन में तबदील कर लिया। इस शिक्षक का नाम मॉइजेच वास्क्वेज है और यह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर सांइस के असिस्टेंट हैं। स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर मॉइजेच हर रोज यूनिवर्सिटी में पहुंचते हैं। यह यूनिवर्सिटी ही नहीं पूरे शहर में एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं। इनके बारे में स्कूल के बच्चों का कहना है कि स्पाइडरमैन से पढ़ने में बहुत ही मजा आता है। वहीं मॉइजेच को भी ऐसा करना बेहद ही अच्छा लगता है। अब तो यूनिवर्सिटी के आस पास के लोग भी मॉइजेच के इतने ज्यादा फैन हो गए हैं कि वह उनके साथ जमकर सेल्फी लेते हैं। मॉइजेच का कहना है कि मैं सभी टिचर की तरह काम करता हूं लेकिन बस मैंने उसे बच्चों के लिए रूचिकर बनाने की कोशिश की है। जिससे कोई भी बच्चा क्लास में बोर ने हो।