जी हां चौकिये मत, विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित सरकार के दूसरे मंत्री और अफसरों को जुलाई से सितम्बर के दौरान मिले विदेशी तोहफों की लिस्ट जारी की है, इसमें कई तोहफे बड़े अजीबोगरीब है इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्थर का एक कटोरा मिलने का जिक्र है ।
अजीबो-गरीब तोहफे–
इन तोहफों में पुरुष अधिकारयों को साड़िया और महिला अफसरों को शराब की बोतले भी गिफ्ट में मिली है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिदेशो से अब तक 554 तोहफे मिले है। मोदी को अब तक नेकलेस, झुमके, चाय-केतली,चाय पत्ती, आईना तथा मंगोलिया का घोड़ा जैसे गिफ्ट मिल चुके है। इसके अलाबा 60 हजार से ज्यादा के मोबाइल, हीरे जड़ित काफलिंक, तीर कमान, सोने एवं चांदी के सिक्के तथा वॉल-पेंटिंग जैसे गिफ्ट भी शामिल है।
Image Source: http://www.kolkata24x7.com/
सोनिया को 16 माह में तीन गिफ्ट–
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जून 2014 से अब तक सिर्फ 3 गिफ्ट मिले हैं। इनमें पत्थर का कटोरा, घड़ियां और लकड़ी का एक फूलदान है। हालांकि, जब उनकी पार्टी सत्ता में थी, यानी 2010 से जून 2013 तक, तब उन्हें 3 लाख 84 हजार 200 रुपए के दरी, शॉल, पर्स, टी-सेट जैसे तोहफे मिले थे।
पुरुष अफसरों को साड़ियां, महिला अफसरों को शराब की बोतलें–
विदेश सचिव डॉ. एस जयशंकर को दो साड़ियां तोहफे में मिली हैं। जुलाई-सितंबर के दौरान उन्हें 12 हजार रुपए के 9 तोहफे मिले। इनमें डिनर सेट, फूलदान, शॉल और लकड़ी की टेबल शामिल हैं।
> प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव जावेद अशरफ को भी 9 जून 2015 को ढाई हजार रुपए की एक साड़ी तोहफे में मिली है।
> विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन को दो सुराही मिली हैं।
> विदेश मंत्रालय में सचिव सुजाता मेहता को अलग-अलग किस्म की शराब की बोतलें तोहफे में मिली हैं। इनकी कीमत 2,700 रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक है। इनमें सबसे महंगी 12 हजार रुपए की व्हिस्की की एक बोतल है। इसके अलावा, सवा तीन लाख रुपए की एक घड़ी समेत साड़ियां, पंखा और ज्वैलरी भी गिफ्ट में मिली। अन्य कई अफसरों को चावल के पैकेट, बेड कवर और दुपट्टे भी मिले हैं।
वहीं मनमोहन सिंह को 48.91 लाख के आभूषण तोहफे में मिल चुके है। मनमोहन सिंह को अब तक मिले सबसे मंहगे तोहफों में एक तलवार है जिसकी कीमत 20.91 लाख रूपए है इसके अलाबा नबंबर 2013 में उन्हें नैकलेस और झुमके मिले थे। दूसरी और एक दिन में सबसे जयादा तोहफ़े मिलने का रिकॉर्ड वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतामणि के नाम है उनको 19 मई 2015 को एक ही दिन में 29 तोहफ़े मिले।
Image Source: http://images.indianexpress.com/