किसी भयानक हादसे के बाद याददाश्त के चले जाने के बारे तो आप जानते है, पर जब सोकर उठे और आप चलना ही भूल जाए, यब ये बात चौका देने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाली में 24 साल की मिरांडा के साथ कुछ ऐसा ही घटित हुआ है। जब वह बिस्तर से सोकर उठी तब उन्हें अचानक से महसूस हुआ कि वो चलना भूल गई है। जैसे ही वो चलने के लिए पैर बढ़ाए बार-बार गिरने लगती थी, जिसे देख परिवार वाले हैरत में आ गए कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि यह चलना भूल गई। डॉक्टर भी इस बीमारी को जानकर हैरान है कि बिना किसी घातक चोट के ये किस प्रकार से संभंव है और इस बीमारी की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि वो सिर्फ चलना ही भूली है बल्कि दौढ़ना नहीं। दौड़ना उन्हें अभी भी पूरी तरह से याद है। डॉक्टरों ने इनका इलाज करना शुरू कर दिया। कुछ सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग के बाद उन्होंने चलनें में सफलता हासिल कर ली है देखना यह कि ये बीमारी दोबारा न आने पायें।