शादी हो या कोई पार्टी हर कोई इस अवसर पर खुद को सबसे अलग दिखाना पसंद करता है। अक्सर लोग तैयार होते समय अपने कपड़ों पर तो बहुत ध्यान देते हैं पर जब बात फुटवियर्स की आती है तो उसे अनदेखा कर देते हैं। एक महान फैशन स्टाइलिस्ट ने कहा है कि शादी के जोड़े जितना ही महत्व पैरों की चप्पल भी रखती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो केवल अपने ऊपरी लिबास पर ही ध्यान देते हैं तो ऐसा कत्तई न करें। आप जो भी ड्रेस पहनें उसके साथ किस तरह ही चप्पल अच्छी लगती है उस पर भी ध्यान दें। अगर किसी ड्रेस के साथ चप्पल नहीं जूते चाहिए हो, तो उसे पहनें।
इन दिनों शादियों का मौसम है। हर दिन किसी न किसी की शादी होती ही रहती है। ऐसे में आपको हर दिन तैयार होकर जाना होता है। आप ज्वैलरी आदि को तो अपनी ड्रेस के सात मैच कर लेते हैं, लेकिन फुटवियर के मामले में मात खा जाती हैं। हम आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज कुछ ऐसे फुटविर्स लेकर आए हैं जिससे आप अपने लिए बड़ी आसानी से ड्रेस के हिसाब से फुटवियर का चयन कर सकेंगी।
चूड़ीदार के लिए-
अगर आप चूड़ीदार पहनने का सोच रही हैं तो चूड़ीदार सलवार के साथ कोल्हापुरी चप्पल बहुत अच्छी लगती है, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आप हील्स भी पहन सकती हैं। फुटवियर लेते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वह आपकी ड्रेस के रंग के साथ मैच जरूर करे।
Image Source: http://cdn.strandofsilk.com/
पलाज़ों पैंट के लिए-
अगर आप कुछ खास तरह के लुक में आज तैयार होना चाहती हैं और पलाज़ों पहनने की सोच रही हैं तो इसके साथ आप मोजरी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को और अधिक निखार देगी।
साड़ी के लिए-
साड़ी एक ऐसी भारतीय ड्रेस है जो हर अवसर पर बहुत अच्छी लगती है। साड़ी में लड़कियों का लुक और निखर जाता है। अगर आप ये सोचती हैं कि साड़ी में तो कोई भी फुटवियर अच्छा लगेगा तो ऐसा नहीं है। साड़ी के साथ चमकीली हील्स बहुत अच्छी लगती है। साड़ी के साथ हील्स पहनने से साड़ी का भी लुक और निखर कर सामने आता है।
अनारकली के लिए-
आजकल अनारकली सूटों का काफी फैशन चल रहा है। हर लड़की कभी ना कभी एक अनारकली सूट अवश्य लेती है। अगर आपके पास भी कोई अनारकली सूट है और आप उसके साथ पहनने के लिए कोई अच्छा सा फुटवियर देख रही हैं तो आप ब्लैक हील्स पहन सकती हैं। ब्लैक हील्स हर रंग के अनारकली सूट के साथ मैच कर जाती है।