वैसे तो भारत के संविधान में लगभग 10 हजार से भी ज्यादा कानून शामिल हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे कानून हैं जिसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए। इसे जानने के बाद कोई भी पुलिस या सरकारी कर्मचारी या फिर कोई भी शख्स आपको गुमराह नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही आपका कोई नुकसान होने से भी बच सकता है। कुछ कानून ऐसे भी हैं जो नागरिकों को अधिकार देते हैं। हालांकि पिछले 20 सालों की तुलना में लोग काफी अवेयर हुए हैं, लेकिन अभी भी काफी गुंजाइश बाकी है। आज हम आपके लिए बने कुछ अधिकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है।
Image Source:
आजकल हर किसी के पास वाहन होता है। ऐसे में ट्रैफिक से जुड़े नियम जानना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर हर नागरिक इन अधिकारों के बारे में जानता हो तो वो अच्छो-अच्छों की खटिया खड़ी कर सकता है। तो चलिए जानते हैं उन नियमों के बारे में जिसकी जानकारी लेकर आप कहलाएंगे एक सर्वोच्च नागरिक…
1- अगर सड़क चलते कोई ट्रैफिक हवलदार आपकी गाड़ी के पेपर्स दिखाने की डिमांड करता है तो आप उसे पेपर्स दिखाने से साफ मना कर दें। इसके लिए आप किसी वरिष्ठ अथॉरिटी से इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रैफिक लॉ के तहत कोई बड़े पद वाला अधिकारी ही आपके पेपर्स देख सकता है।
Image Source:
2- ट्रैफिक नियमों के तहत चालान काटते वक्त ट्रैफिक पुलिस का वर्दी पहनना आनिवार्य है। ऐसा ना करने पर उन्हें कार्रवाई का कोई हक नहीं होता है।
3- वाहन चलाते वक्त आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपका चालान पुलिस तुरंत काट सकती है। तो जान लें कि किस परिस्थिति में पुलिस आपका लाइसेंस जब्त कर सकती है।
- रेड लाइट जंप करने पर
- दो से ज्यादा सवारी बैठाने पर
- गाड़ी चलाते वक्त नशे में होना
- ड्रग्स ले रखी हो
- गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने पर
Image Source:
4- ट्रैफिक पुलिस को आपका वाहन जब्त करने का और आपको अरेस्ट करने का हक नहीं होता है। वो बस आपसे पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल पेपर्स की ही मांग कर सकते हैं।
5- कोई भी ट्रैफिक पुलिस वाला आपके गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता है। ऐसा होने पर आप उस पर कार्रवाई कर सकते हैं।