आजकल सोशल मीडिया पर ऑनस्क्रीन पार्वती की तस्वीरें वायरल हो रही है। आपको बता दें कि सोनारिका एक चैनल के सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती देवी की भूमिका निभा रही थी। तो अगर कोई भी टीवी एक्टर किसी धार्मिक सीरियल में रोल निभा चुकी हो तो उसे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी पड़ेगी। यदि उस एक्ट्रेस की तस्वीरें टू पीस में हुई तो उसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। धार्मिक रोल निभाने वाली अदाकारा सिर्फ साड़ी या फिर पूरे ढ़के कपड़ों में ही अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर सकती है। हम ये सब इसलिए कह रहे है क्योंकि पार्वती की भूमिका निभा रही सोनारिका भदौरिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
 Image Source :http://s3.travel.india.com/
Image Source :http://s3.travel.india.com/
बीते दिन सोनारिका ने अपनी कुछ बिकनी में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में सोनारिका बिकनी और सन-बाथ लेती नजर आ रही है। जिसको लेकर कुछ यूजर्स ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए खूब खरी-खोटी सुनाईं। गौरतलब है कि सोनारिका को उस सीरियल में रोल को छोड़े हुए तीन साल हो चुके है। जिसके बाद सोनारिका ने उन फोटो को हटा दिया। इस पर सोनारिका का कहना था कि “ मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की दुनिया में जी रही हूं। मुझे अपनी तस्वीरों को इसलिए हटाना पड़ रहा है क्योंकि मैं इस अपमान को झेल नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि मै इतनी परिपक्व हूं कि नाकारत्मकता को संभाल पाऊं। जिसके कुछ देर बाद उन्होंने फिर उन फोटो को दोबारा पोस्ट कर दिया।”

