बुधवार की शाम को लातूर में झमाझम बारिश होने से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस बारिश के बाद सूखे का संकट झेल रहे लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। जो छाते चिलचिलाती धूप से बचने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, उन छातों का इस्तेमाल कल लोग बारिश से बचने के लिए कर रहे थे। बारिश सिर्फ लातूर में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के देगलुर, लोहा, नायगाव, मुखेड, कंधार, बिलोली जिलों समेत कई इलाकों में हुई। तेज बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई थी। कई इलाके ऐसे थे जहां करीब आधे घंटे तक बारिश हुई, जिसकी वजह से कई घरों के छप्पर तक उड़ गए।
Image Source :http://media2.intoday.in/
इस बारिश ने सिर्फ लातूर के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को राहत पहुंचाई है। लातूर की हालत देख पूरा देश चिंता में डूबा हुआ था। सूखे से लातूर के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। इस मामले को संसद में भी उठाया गया था। लातूर में रह रहे लोगों की मदद के तौर पर ट्रेनों के जरिए पानी भी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन दूरदराज के ग्रामीण इलाकों का बुरा हाल हो रखा था।
Image Source :http://media2.intoday.in/
मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ समय तक बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन हवाएं किस तरफ रुख करेंगी सब कुछ इस पर निर्भर करता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, इस बारिश ने लोगों के मन को काफी हद तक राहत पहुंचाई है।