सूखे से जूझ रहे लातूर में हुई बारिश, खिले लोगों के चेहरे, जागी उम्मीद

-

बुधवार की शाम को लातूर में झमाझम बारिश होने से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस बारिश के बाद सूखे का संकट झेल रहे लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। जो छाते चिलचिलाती धूप से बचने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, उन छातों का इस्तेमाल कल लोग बारिश से बचने के लिए कर रहे थे। बारिश सिर्फ लातूर में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के देगलुर, लोहा, नायगाव, मुखेड, कंधार, बिलोली जिलों समेत कई इलाकों में हुई। तेज बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई थी। कई इलाके ऐसे थे जहां करीब आधे घंटे तक बारिश हुई, जिसकी वजह से कई घरों के छप्पर तक उड़ गए।

draught-s_146003901947_650x425_040716075425Image Source :http://media2.intoday.in/

इस बारिश ने सिर्फ लातूर के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को राहत पहुंचाई है। लातूर की हालत देख पूरा देश चिंता में डूबा हुआ था। सूखे से लातूर के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। इस मामले को संसद में भी उठाया गया था। लातूर में रह रहे लोगों की मदद के तौर पर ट्रेनों के जरिए पानी भी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन दूरदराज के ग्रामीण इलाकों का बुरा हाल हो रखा था।

latur-s_146034560695_650x425_041116090447Image Source :http://media2.intoday.in/

मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ समय तक बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन हवाएं किस तरफ रुख करेंगी सब कुछ इस पर निर्भर करता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, इस बारिश ने लोगों के मन को काफी हद तक राहत पहुंचाई है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments