सऊदी के रेगिस्तान में हुई बर्फ की बारिश, देखें वीडियो

0
575

दुनिया के कई रेगिस्तानों में से सऊदी अरब का रेगिस्तान भी काफी प्रसिद्द है और यदि किसी रेगिस्तान में बारिश हो जाए तो वह एक बड़ी खबर बन जाती है, पर सऊदी के रेगिस्तान में तो बर्फ की बारिश हुई है जो की सबसे आश्चर्य की बात है, जी हां, यह सही बात की सऊदी में बर्फ की बारिश हुई है और यह बारिश यहां के लोगों के लिए काफी सुकून लेकर आई है।

stone-rain-in-saudia-arabiastone-rainsaudia-arabiaImage Source:

मौसम वैज्ञानिक भी इस घटना से काफी चकित हैं, उनका मानना है कि यह घटना जलवायु परिवर्तन के फलस्वरूप घटी है, जिस के कारण यह बारिश हुई है। देखा जाए तो आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग के दौर से गुजर रहा है और अलग-अलग जगह इसका असर पड़ रहा है। अब हालही में सऊदी में हुई बर्फ की बारिश से यह साबित हो गया है कि सऊदी भी ग्लोबल वार्मिंग से अछूता नहीं रहा है। इस बर्फ की बारिश के कारण सऊदी के मध्य व पश्चिमोत्तर इलाके बर्फ की चादर तले पहुंच गए हैं। इस अचानक हुई बारिश का बहुत से लोग लुफ्त भी उठा रहें हैं और बर्फ के गोले बना कर इस बारिश का आनंद ले रहें हैं, दूसरी ओर यह बारिश काफी लोगों के लिए परेशानी भी लेकर आई है, सऊदी की सड़क और सड़को पर चलने वाले वहां इस बारिश की वजह से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं।

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here