दुनिया के कई रेगिस्तानों में से सऊदी अरब का रेगिस्तान भी काफी प्रसिद्द है और यदि किसी रेगिस्तान में बारिश हो जाए तो वह एक बड़ी खबर बन जाती है, पर सऊदी के रेगिस्तान में तो बर्फ की बारिश हुई है जो की सबसे आश्चर्य की बात है, जी हां, यह सही बात की सऊदी में बर्फ की बारिश हुई है और यह बारिश यहां के लोगों के लिए काफी सुकून लेकर आई है।
Image Source:
मौसम वैज्ञानिक भी इस घटना से काफी चकित हैं, उनका मानना है कि यह घटना जलवायु परिवर्तन के फलस्वरूप घटी है, जिस के कारण यह बारिश हुई है। देखा जाए तो आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग के दौर से गुजर रहा है और अलग-अलग जगह इसका असर पड़ रहा है। अब हालही में सऊदी में हुई बर्फ की बारिश से यह साबित हो गया है कि सऊदी भी ग्लोबल वार्मिंग से अछूता नहीं रहा है। इस बर्फ की बारिश के कारण सऊदी के मध्य व पश्चिमोत्तर इलाके बर्फ की चादर तले पहुंच गए हैं। इस अचानक हुई बारिश का बहुत से लोग लुफ्त भी उठा रहें हैं और बर्फ के गोले बना कर इस बारिश का आनंद ले रहें हैं, दूसरी ओर यह बारिश काफी लोगों के लिए परेशानी भी लेकर आई है, सऊदी की सड़क और सड़को पर चलने वाले वहां इस बारिश की वजह से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं।